महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम में दोनों विभूतियों को याद किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर गुलाब बाग स्थित गांधी मूर्ति स्थल पर पुष्पांजलि, रामधुन एवं सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम (शहर) जितेंद्र ओझा एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट गाइड के छात्र-छात्रा, स्काउट प्रभारी एवं छात्रावास के बालक बालिका उपस्थित रहे। भटनागर ने बताया कि स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति रैली का आयोजन भी किया गया।