उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी निरोधक टीम वृत गोगुन्दा क्षेत्र ने गोगरूद, क्यारी में गश्त व दबिश कार्यवाही करते हुए सेई बांध, बेकरिया, खेराड़िया, घणावल में मय जाप्ता आवासीय मकानों में दबिश देकर अवैध भण्डारण की गई 26 कार्टन मदिरा बरामद की गई। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन उदयपुर ओपी जैन, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत, जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया एवं उपायुक्त ईपीएफ जोन उदयपुर के निर्देशन में आबकारी वृत निरीक्षक गोगुन्दा शम्भू सिंह राठौड़ ने मय जाप्ता कार्यवाही करते हुए गोगुन्दा वृत के पडत मदिरा दुकान क्षेत्र गोगरूद, क्यारी में बडी पुलिया, सेई बांध, बेकरिया एवं सायरा क्षेत्र के खेराडिया, घणावल में आवासीय मकानों में दबिश देकर तलाशी ली। कार्यवाही में दो स्थानों पर 26 कार्टन अवैध भण्डारण की गई मदिरा, बीयर बरामद की गई। मौके से 2 अभियुक्तों लक्ष्मण गरासिया, मोहन सिंह को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया।
आबकारी निरीक्षक शम्भू िंसंह राठौड़ के अनुसार गोगरूद मदिरा दुकान का बंदोबस्त नही हो पाने से उक्त मदिरा दुकान के समीप बडी मात्रा में मदिरा का भण्डारण कर विक्रय की मुखबिर से सूचना पर आबकारी निरोधक दल द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में प्रहराधिकारी दौलत सिंह, ईपीएफ उदयपुर शहर, जमादार शम्भू िंसंह, सिपाही शिव लाल, सुरेन्द्र प्रतापलाल, तिलकेश, प्रकाश, कुशाल, अनुराधा शामिल रहे।