-अश्लील व फूहड गाने नहीं रोके तो अनशन करेंगे: आकाश बागडी
-प्रशासन ने गंभीरता से कार्रवाई का आश्वासन दिया
-जोधपुर की तरह उदयपुर में भी गरबा में आने वाले वाले का आधार चैक हो
उदयपुर। गरबा कार्यक्रमों में अश्लील गानों, फूहड़ डांस पर रोक लगाने तथा गरबा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आधार की जांच की मांग को लेकर श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी के नेतृत्व में बुधवार को फिर से जिला कलेक्टर नमित मेहता व एएसपी उमेश ओझा को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व जिला कलेक्टेट के बाहर संस्कृति की रक्षा कौन करेगा के नारे लगाते हुए प्रदर्शन भी किया गया।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि पूर्व में भी संगठन की ओर से कलेक्टर व एएसपी को ज्ञापन दिया गया था और आग्रह किया गया था कि गरबा कार्यक्रमों में अश्लील गानों, फूहड़ डांस पर रोक लगाने तथा गरबा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के आधार की जांच हो। लेकिन इस सबंध में कोई कार्रवाई दिखाई नहीं दी। नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरबा कार्यक्रम पूरे जिले में चल रहे हैं। कई जगहों पर संगठनों ने आगे बढ कर संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया है जिनका हम स्वागत करते हैं। लेकिन अब भी कई जगहों पर फूहडता भरे गाने चल रहे हैं। पिछले दो दिनों में संगठन के कार्यकर्ता ऐसे गरबा संचालकों को समझाइश करने गए, लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बुरा बर्ताव किया और मारपीट करने की भी धमकी दी। श्री बागडी ने कहा कि एकलिंग नाथ सेवा संगठन नवरात्रि महोत्सव के दौरान पारंपरिक गरबा व डांडिया लोकनृत्य की आड़ में आयोजित कार्यक्रमों में फूहड़, अश्लील नृत्य, फिल्मी गाने तथा देवी देवताओं का रूप धर कर नाचने पर प्रतिबंध लागू करने की मांग कर रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट निर्मल पंडित ने कहा कि नवरात्रि महोत्सव भारत की प्राचीन सनातन संस्कृति का गौरवशाली पर्व है। इस पर्व पर प्रत्येक सनातनी हिन्दू मातृशक्ति की आराधना करता है। हमारे लोकनृत्य गरबा तथा डांडिया भी मां दुर्गा के सम्मान में किए जाते हैं। लेकिन विगत कुछ वर्षों से ध्यान में आ रहा है कि व्यावसायिक तथा विकृत मानसिकता के कतिपय लोग गरबा डांडिया नाईट इवेंट की आड़ में फूहड़, अश्लील पहनावे को बढ़ावा देकर, पश्चिमी संगीत पर डांस करवा कर तथा डांसरों का देवी देवताओं जैसा मेकअप कर उनसे डांस करवा कर हमारी धार्मिक धरोहर को विकृत रूप में प्रस्तुत कर लाखों सनातनियों की भावना को आहत कर रहे हैं।
श्री बागडी ने बताया कि जिला कलेक्टर ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है तथा कहा है कि फूहड तथा अश्लील गानों पर रोक लगाने के लिए वे सभी गरबा मंडलों को आदेश जारी करेंगे। एएसपी उमेश ओझा ने कहा कि इस साल पुलिस ने काफी कठोरता की है और 10 बजे तक चाय की थडियों पर एकत्र रहने वाले लोगों के खिलाफ भी कठोरता बरती जा रही है। गरबा कार्यक्रमों पर भी पुलिस की निगरानी है। इस पर श्री बागडी ने प्रशासन का आभार जताया