उदयपुर, विद्या भवन रूरल इंस्टिट्यूट के रोवर स्काउट लीडर डॉ. श्रीराम आर्य को भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पचमढ़ी, मध्यप्रदेश द्वारा रोवर सेक्शन में लीडर ट्रेनर चयनित किया है. उन्हें दिनांक 25, सितम्बर,2025 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वाधान में राजकीय डूंगरपुर महाविद्यालय बीकानेर में संगठन के 75 वें वार्षिक अधिवेशन में ऑनरेबल चार्ज एवं बीड्स प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. डॉ. आर्य अभी तक भारत स्काउट एवं गाइड संगठन में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के शिविरों का संचालन कर चुके हैं. वे इस समय भारत स्काउट गाइड संगठन के राष्ट्रीय प्रशिक्षण टीम के सदस्य हैं.डॉ. आर्य इस समय विद्या भवन रूरल इंस्टिट्यूट में छात्र कल्याण अधिष्ठाता हैं.