GMCH STORIES

सलिला बाल साहित्य अलंकरण-2025 सम्मानों की घोषणा

( Read 738 Times)

12 Jul 25
Share |
Print This Page

उदयपुर। सलिला संस्था की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न बाल साहित्य अलंकरण सम्मानों घोषणा की गई है।  सलिला संस्था अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने बतया कि वर्ष  2025 का शीर्षस्थ सलिला शिखर सम्मान दिल्ली के डॉ. संजीव कुमार को उनकी दीर्घकालीन साहित्यिक सेवाओं के तहत 2025 में प्रकाशित पुस्तक "बाल साहित्य का अभिनव इतिहास" के लिए अर्पित किया जाएगा। इस वर्ष का सलिला विशिष्ट साहित्य सम्मान जयपुर के सूरजसिंह नेगी एवं बनस्थली विद्यापीठ की डॉ. मीना सिरोला को साहित्य की पत्र लेखन विधा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य "पाती लेखन मुहिम" प्रयासों को संयुक्त रूप से अर्पित किया जाएगा। इस वर्ष की सलिला साहित्य रत्न सम्मान चार पुस्तकों पर जारी किए गए हैं। लखनऊ के जीशान जैदी की पुस्तक बाल उपन्यास की सीरीज "सूरेन का हीरो"नोएडा की मीनू त्रिपाठी की द्विभाषी पिक्चर बुक "उकड़ू उल्लू का चश्मा", "बाल किरण पत्रिका के बाल साहित्य समीक्षा के विशेषांक के लिए संपादक श्रीलाल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को एवं डॉ. प्रभात कुमार सिंघल की पुस्तक "बाल मन तक" के लिए "सलिला साहित्य रत्न" अलंकरण अर्पित कर सम्मानित किया जाएगा।

भंडारी ने बताया कि उदयपुर में आगामी 24 अगस्त को आयोजित होने वाले 16वें राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन समारोह में यह सम्मान प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर बाल गीत प्रतियोगिता के टॉप टेन विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। नवीन पुस्तकों के लोकार्पणसमीक्षा और बाल साहित्य विषय पर शोधपत्रों पर केंद्रित विषय विशेषज्ञो के उद्बोधन विभिन्न सत्रों का आयोजन इस सम्मेलन की विशेषता रहेंगे। देश के 10 राज्यों से राजस्थान के 12 जिलों से बाल साहित्यकार सम्मिलित होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like