GMCH STORIES

सुदूरवर्ती गोगरूद में जमी जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल

( Read 869 Times)

12 Jul 25
Share |
Print This Page
सुदूरवर्ती गोगरूद में जमी जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल

उदयपुर। राज्य सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। इसके लिए जिला कलक्टर की ओर से नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रात्रि चौपाल की जा रही है। इसमें ग्रामीणों की ओर से प्रस्तुत परिवेदनाओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री मेहता ने जिले के सुदूरवर्ती जनजाति बहुल कोटड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोगरूद में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी।





जिला कलक्टर श्री मेहता शुक्रवार देर शाम गोगरूद पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केंद्र परिसर में जाजम पर बैठक कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने नवीन सड़क निर्माण, मनरेगा के तहत कार्यों की स्वीकृति, स्थानीय विद्यालय में कक्षा-कक्षों की मरम्मत, वनाधिकार पट्टे, नवीन आंगनबाड़ी की स्वीकृति आदि विषयों पर परिवेदनाएं दी। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवादी को तसल्ली से सुना तथा आत्मीय संवाद किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आवश्यक मांगो पर अमल करते हुए शीघ्र स्वीकृतियां जारी की जाएंगी।
प्रारंभ में जिला कलक्टर ने गोगरूद पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत परिसर में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, कोटड़ा एसडीएम हँसमुख कुमार, तहसीलदार लालाराम, बीडीओ  सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like