उदयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उदयपुर प्रवास के दौरान जैन संत पूज्य पुलक सागर जी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री शर्मा ने श्रद्धाभाव से संतश्री के चरणों में शीश नवाया और समाज कल्याण एवं सेवा के लिए उनसे प्रेरणादायक मार्गदर्शन लिया।
इस अवसर पर पंकज शर्मा ने कहा कि पूज्य पुलक सागर जी महाराज का जीवन समाज को सत्य, अहिंसा, करुणा और सेवा भाव की दिशा दिखाता है। उनका उपदेश हमें मानवता की सच्ची सेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि संतों का मार्गदर्शन समाज के लिए नैतिक मूल्यों और सद्भाव की मिसाल है।