उदयपुर। जैन जागृति सेंटर महिला शाखा उदयपुर की और से त्यौहारी खरीददारी को बेदह खास बनाने के लिए पिछले 13 सालों से सफल रूप से आयोजत हो रहे जैनम फेयर एग्जीबिशन कम सेल के 14वें जैनम फेयर का आयोजन इस बार शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित एंबियंस बैंक्विट मे 18 से 20 जुलाई को होगा, साथ ही साथ हर शाम को खास इवेंट होंगे और बारिश के मौसम मे फूड जॉन पर व्यंजनों का चटखारा भी लगेगा।
जैन जागृति सेंटर महिला शाखा की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि जैनम फेयर का उद्देश्य असहाय और पीड़ित महिलाओं को सहायता करना है। माण्डावत ने बताया कि जैनम मे इस बार राखियों की खास रेंज से लेकर साड़िया, ज्वैलरी, सौंदर्य प्रसाधन, होम डेकोर, किचन इक्यूपममेंट, फर्नीचर और काफी कुछ उपलब्ध रहेगा।
3 से 5 पीढ़ीयों का होगा सम्मान
माण्डावत ने बताया कि जैनम फेयर के साथ ही तीनों दिन शाम को खास इंवेंट होेंगे जिसमे कोई भी भाग ले सकता है। 18 जुलाई को बच्चों के लिए नॉन गैस कुकिंग रहेगा। दूसरे दिन 19 जुलाई को महिलाओं का पसंदीदा हाउजी गेम भी खेला जाएगा। जिसमे हजारों के पुरस्कार रखे गए है। अंतिम दिन 20 जुलाई को संयुक्त परिवार सम्मान समारोह होगा जिसमे दादी, सास और बहु जिनकी 3 या 5 पीढी़यों का परिवार एक साथ रहता है, और एक ही चुल्हे पर खाना बनता है, उनको सम्मानित किया जाएगा जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक उत्कृष्ठ उदाहरण बनेगा।
देश के कई कोनों की लगेगी स्टॉल्स
जैनम-14 की कार्यक्रम संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि जैनम मे इस वर्ष मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, सूरत, जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, नाथद्वारा समेत भारत के कई शहरों से स्टॉल्स लगेगी। महिलाएं इस फेयर मे स्टॉल्स लगाने और यहां खरीददारी को लेकर उत्सुक है। इस बार जैनम मे 100 से ज्यादा स्टॉलस लगेगी, साथ ही खरीददारी और मनोरंजन तीनों दिन भरपूर रहेगा। आयोजन को लेकर जैन जागृति सेंटर की बैठक एंबियंस बैक्विट हॉल मे हुई जिसमे अध्यक्ष कुसुम भंसाली, महामंत्री बिना मारू,परामर्शक प्रणिता तलेसरा, कविता बोहरा, सीमा भंडारी, कुसुम जैन, सुमन जैन मौजूद रही।