उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा 26 एवं 27 जुलाई 2025 को दर्पण सभागार, शिल्पग्राम में ‘मल्हार’ उत्सव का आयोजन किया जाएगा। मानसून की रिमझिम के साथ स्वर लहरियों का गूंजन और घुंघरुओं की झंकार से माहौल को उत्सवमय करता मल्हार उत्सव विगत वर्षों से काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस वर्ष भी देश के ख्यात नाम कलाकार शास्त्रीय संगीत और नृत्यों की उम्दा प्रस्तुतियों से ‘मल्हार’ को अविस्मरणीय बनायेंगे।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि 26 जुलाई शनिवार की शाम सात बजे मुजफ्फर रहमान द्वारा ताल वाद्य कचहरी की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी इसके बाद माया कुलश्रेष्ठ के दल द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत होगा।
रविवार 27 जुलाई को पं. सुभाष घोष द्वारा स्वर रागिनी (वाद्य यंत्र) की प्रस्तुति होगी। स्वर रागिनी वाद्य यंत्र घोष द्वारा स्वयं विकसित किया गया वाद्य यंत्र है जिसमें वीणा, सरोद और गिटार की ध्वनि समाहित की गई है। स्वर रागिनी की प्रस्तुति के बाद वाणी माधव के दल द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
उदयपुर और आसपास के कला रसिकों के लिए मल्हार उत्सव एक अनुपम भेंट है जिसमें दर्शक न केवल आनंदित होंगे बल्कि भारत की विभिन्न शास्त्रीय शैलियों से परिचित भी होंगे। मल्हार कार्यक्रम दोनों दिन शाम 7 बजे दर्पण सभागार में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।