GMCH STORIES

डोटासरा और टीकाराम जूली का मेवाड़ में जोशीला स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

( Read 2099 Times)

04 Jul 25
Share |
Print This Page

डोटासरा और टीकाराम जूली का मेवाड़ में जोशीला स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

उदयपुर :  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली के उदयपुर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। डबोक एयरपोर्ट पर उमड़े कार्यकर्ताओं के जोश और नारेबाज़ी से माहौल पूरी तरह कांग्रेसमय हो गया।

नेताओं के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी, तिरंगा उपरना, और तिरंगे सूत की मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। यह दृश्य न केवल कांग्रेस की मजबूत जमीनी पकड़ को दर्शा रहा था, बल्कि कार्यकर्ताओं के मन में बसे सम्मान और उत्साह का भी प्रतीक बना।

इस भव्य स्वागत में शामिल प्रमुख नेताओं में ताराचंद मीना, फतेह सिंह राठौड़, कचरू लाल चौधरी, विवेक कटारा, राज सिंह झाला, त्रिलोक पुरबिया, दीपक सुखाड़िया, दिनेश श्रीमाली, भीम सिंह, अजय सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, संगठन सदस्य, पार्षदगण, महासचिव, सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा नेता और बड़ी संख्या में उत्साही कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हवा में गूंजते नारों —

सोनिया गांधी ज़िंदाबाद, राहुल गांधी ज़िंदाबाद, गोविंद सिंह डोटासरा ज़िंदाबाद, टीकाराम जूली ज़िंदाबाद, कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद — ने माहौल को जोशीला बना दिया और यह साफ संकेत दिया कि कार्यकर्ता कांग्रेस नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़े हैं।

इसके पश्चात डोटासरा और जूली देबारी मार्ग स्थित जैन संत आचार्य श्री पुलक सागर जी मुनिराज के दर्शन करने पहुँचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। नेताओं ने संत से प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि और संगठन की मजबूती की कामना की।

इस अवसर पर महासचिव एवं प्रवक्ता शर्मा ने कहा,

यह दौरा मेवाड़ और वागड़ अंचल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। संभाग स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में डोटासरा और जूली कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उनमें नई ऊर्जा, संकल्प और संगठनात्मक चेतना का संचार करेंगे। यह संवाद कांग्रेस की जड़ों को और मजबूत करने का कार्य करेगा।

यह दौरा जहां एक ओर संगठनात्मक मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं के मनोबल को और अधिक प्रबल करने वाला अवसर भी बनकर सामने आया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like