उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़, उदयपुर ने रोटरी नव वर्ष की शुरूआत विराज होटल एंड बैंक्वेट हॉल में आयोजित सम्मान समारोह से की। जिसमें शहर के जानें मानें चिकित्सक एवं चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट शामिल थे।
क्लब अध्यक्ष मनीष गन्ना ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि गीतांजलि यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर, प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. एस. के. लोहाडिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. के. सी. व्यास, क्लब संरक्षक रोटेरियन हंसराज चौधरीएवं सहायक प्रांतपाल रोटेरियन राजेश चुघ मौजूद थे।
इस अवसर पर मनीष गन्ना ने अतिथियों, डॉक्टरों व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का स्वागत किया। उन्होंने आगामी सेवा कार्यों की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की जिनमें वृक्षारोपण अभियान, स्कूल गोद लेकर फर्नीचर व अन्य विकास कार्य, ब्लड डोनेशन कैम्प, स्वास्थ्य, नेत्र व उपयोगी, जन-कल्याण शिविरों का आयोजन शामिल हैं।
समारोह में डॉ. के. सी. व्यास, डॉ. सुमित वर्षणेय, डॉ. मुकेश देवपुरा, डॉ. कल्पना देवपुरा, डॉ. नरेंद्र राठौड़, डॉ. अतुलाब वाजपेई, डॉ. आर एल सुमन, डॉ. पुनीत जैन, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. अरुण बाफना, डॉ. अवधेश शर्मा, डॉ. प्रवीण झंवर एवं डॉ. प्रवीण गांध तथा सीए सुरेश कुमार जैन और कमलेश बोलिया को उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन योगेश पगारिया एवं राजीव जैन ने किया। अंत में क्लब सचिव रोटेरियन मुकेश शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।