उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप अनंता ने अपना 12वां चार्टर दिवस ओर 7वां शपथ समारोह मनाया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसजीआईएफ के उपाध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव अभय नाहर थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की अनंता सेवा समर्पण एवं बंधुत्व का एक पर्याय बन चुका है, जिसका मेवाड़ रिजन तथा फेडरेशन में महत्वपूर्ण योगदान है।
इन्होंने ली शपथ
शपथ समारोह के दौरान मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष अरुण मंडोत ने जेएसजी अनंता की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के रूप में अध्यक्ष विनोद चपलोत, उपाध्यक्ष महेश नाहर, सचिव अरुण कटारिया, सह-सचिव ललित कच्छारा और कोषाध्यक्ष सुंदर तलेटीया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व जेएसजी मेवाड़ रीजन के इलेक्ट अध्यक्ष पारस ढेलावत ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
सचिव अरुण कटारिया ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष मोहन बोहरा में अपने स्वागत उद्बोधन में आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए जेएसजी अनन्ता की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि इस ग्रुप ने जेएसजी मेवाड़ रीजन को कई पदाधिकारी दिए हैं जिसमें सबसे महत्वपूर्ण अध्यक्षीय पद मोहन बोहरा का रहा। इसके अलावा इस ग्रुप ने कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी रीजन को दिए, बोहरा ने जेएसजीआईएफ में संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी को भी सम्भाला है।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. शिल्पा नाहर ने अपने कार्यकाल की गतिविधियों को विसुअल मीडिया के जरिये प्रस्तुत किया।
शपथ के बाद वर्ष 2025 - 27 के नवीन अध्यक्ष विनोद चपलोत ने अपने कार्यकाल की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जेएसजी अनंता के पूर्व पदाधिकारीयों के सहयोग से आगामी कार्यकलापों को पूरा किया जाएगा , साथ ही सिग्नेचर प्रोजेक्ट संबल के जरिये जरूरतमंद महिलाओ को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा , जिससे वो आर्थिक और सामाजिक रूप से सबल बने।
मुस्कान के विजेताओं को किया पुरस्कृत
आयोजन के दौरान जेएसजी अनंता द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता मुस्कान के 62 प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतियोगिता में जिंदा दिल मुस्कान वाले तीन दम्पति सदस्यों को विजेता रूप में पुरस्कृत किया गया । जिसमें पहला पुरस्कार आनंद ज्योति चौरडिया दूसरा स्थान राकेश रीना लोढ़ा ओर तृतीय अनिल निशा मानावत को दिया गया।
आयोजन के मुख्य आकर्षण के रूप में आनंद ज्योति द्वारा प्रस्तुत बांसुरी धुन पर णमोकार मन्त्र, डॉ. अनिता सिंघी द्वारा स्वरबद्ध ओर मोहन बोहरा द्वारा लिखित जेएसजी का नगाड़ा गाने पर प्रस्तुति ओर अशोक जैन द्वारा लिखित व सुनील गांग द्वारा स्वरबद्ध ऑपरेशन सिंदूर पर देशभक्ति वीडियो प्रस्तुति ने सभी को बांधे रखा।