उदयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री श्री कन्हैयालाल 11 जून को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि केबिनेट मंत्री श्री कन्हैयालाल 11 जून को सुबह 9 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 9.45 बजे सर्किट हाउस उदयपुर आएंगे। 9.55 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10 बजे पटेल सर्किल स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सभागार पहुंच कर विभाग के अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक लेंगे। केबिनेट मंत्री दोपहर 1 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।