उदयपुर, 19 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड सप्तम से मादड़ी जोन में होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। अभियंता किरण ने बताया कि कानपुर हेड वर्क्स पर विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण वार्ड नंबर 40 व 41 की सप्लाई बिजली आपूर्ति शुरू होने पर कम समय के लिए तथा कम दबाव से हो पाएगी। उक्त क्षेत्र की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।