उदयपुर। देश के पहले सक्रिय महिला कैमरा क्लब ‘मोनालिसा कैमरा क्लब, उदयपुर का शपथ ग्रहण समारोह आज सेक्टर-11 स्थित होटल पारस महल के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 40 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी में तमन्ना सुहालका अध्यक्ष, वैशाली मोटवानी सचिव और मनीषा जैन को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
मुख्य अतिथि डीवाईएसपी राजेन्द्र सिंह जैन, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी, शौकिया छायाकार एवं चित्रकार दिनेश कोठारी, लेकसिटी कैमरा क्लब समन्वयक खुशवंत सरदलिया और उद्यमी मुकेश माधवानी ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र जैन ने फोटोग्राफी के महत्व को रेखांकित करते कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। यह कैमरा क्लब उनके आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनेगा।
दिनेश कोठारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह क्लब नारी सशक्तीकरण और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।
वहीं, खुशवंत सरदलिया ने क्लब की सदस्याओं को तकनीकी मार्गदर्शन और प्रशिक्षण का आश्वासन दिया। इसी क्रम में मुकेश माधवानी ने महिला छायाकारों को फोटो प्रदर्शनी लगाने में सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान ऑन स्पॉट मोबाइल फोटोग्राफी स्पर्धा में अनिता सिंघी, संगीता जावरिया और दीप्ती गन्ना ने पुरस्कार पाए। क्लब संरक्षिका दीपा साबला, अनुपमा लोढ़ा और साधना तलेसरा ने नए सदस्यों-लवीना, राधिका, पूनम, माया, मेघा, स्मिता, लीना और बिंदू का स्वागत किया। वहीं, अतिथियों को स्मृति चिह्न के रूप में पौधे भेंट किए।
इस मौके पर क्लब मेंटॉर राकेश शर्मा ‘राजदीप’, रामा स्टूडियो से धीरज बिलोची सहित कई नवोदित छायाकार और कला प्रेमी उपस्थित रहे।