उदयपुर || दिनांक 8 म्ई 2025 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की गाइडलाईन के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा पंचायत समिति गिर्वा मे जनकल्याणकारी शिविर (मेगा शिविर) का आयोजन किया गया जिसमे गिर्वा उपखण्ड की उप जिला कलेक्टर (SDM) सोनिका कुमारी जी IAS, ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) अजीत कुमार जी मीणा, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट चोखाराम जी ओर अन्य अधिकारियों के साथ शिविर का निरिक्षण कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर मे आमजनों को दिलाया साथ ही पात्र व्यक्तियों को तुरंत आवेदन पत्र भरवाकर मौके पर सेंशन आदेश जारी कर आमजनो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया ||