उदयपुर। जवाहर नगर युवा सेवा समिति की आम बैठक का आयोजन रविवार को क़ीर की चौकी स्थित शिखर रिजॉर्ट में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक उमेश नारा ने की। बैठक में आगामी द्विवर्षीय कार्यकाल के लिए समिति के चुनाव संपन्न कराए गए, जिसकी अध्यक्षता सुरेश चावला ने की।
चुनाव में सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार अध्यक्ष: चंद्र प्रकाश मंगवानी,महासचिव: शंकर तेजवानी,उपाध्यक्ष: दीपक तलरेजा,कोषाध्यक्ष: विकास छाबड़िया,सचिव: सागर मंगवानी,सांस्कृतिक मंत्री: सुमीत लिंजारा,संगठन मंत्री: मुकेश कामरा,प्रवक्ता: रवि इसरानी हुआ।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष कमल छाबड़िया, महासचिव सागर मंगवानी और कोषाध्यक्ष विकास छाबड़िया ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मंगवानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कॉलोनी के विकास हेतु अपनी आगामी योजनाएं साझा कीं। उन्होंने समिति की सक्रियता को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई।
सभा में वरिष्ठ सदस्य प्रेम रामनानी, विजय पंजाबी, सुनील खथुरिया, मोहन इसरानी और मुकेश चावला सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में सभी ने समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद की रस्म प्रहलाद बालचंदानी द्वारा की गई।