GMCH STORIES

शायराना उदयपुर का अनूठा स्नेह मिलन कार्यक्रम

( Read 1882 Times)

01 May 25
Share |
Print This Page
शायराना उदयपुर का अनूठा स्नेह मिलन कार्यक्रम

उदयपुर। शहर में शेरो शायरी करने के शौकीन तथा फिल्मी संगीत के साथ गीत गाने के लिए मंच की तलाश करने वालों के लिए पिछले 15 सालों से शायराना उदयपुर प्रतिमाह निः शुल्क  साहित्य संगीत संध्या का आयोजन करता है और इसमें शहर के महिला पुरुष बालक बालिका युवक युवतियों अपनी कला का प्रदर्शन कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर देते हैं।
शायराना उदयपुर की ओर ऐश्वर्या कॉलेज के संभागार  में आयोजित संगीत समारोह में खेरवाड़ा कोटा नाथद्वारा राजसमंद आदि जगह से आए कलाकारों ने भी कविता शायरी और गीतों से समूह के श्रोताओं का मन मोह लिया।
समारोह की अध्यक्षता ऐश्वर्या कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती सीमा सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड आर एस दिनेश कोठारी पूर्वै चांसलर उमाशंकर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र सोनी अतिरिक्त कमिश्नर TAD गीतेश् श्री मालविया थे  थे। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी एस सिंह चौहान थे।
संगीत समारोह में नाथद्वारा राजसमंद से आई क्षण प्रभा पालीवाल ने इस वंदना के साथ फिल्मी गीत मेरी आवाज ही पहचान है गाकर मौजूद स्रोताओं को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने फिल्म पड़ोसन का गीत तुम ही तो लाई हो मेरे जीवन में बहार और और एक अन्य गीत सुना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही किशोर न्याय बोर्ड के न्याय मित्र एडवोकेट हरीश पालीवाल ने मुक्ति फिल्म का गीत सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नहीं देती सुना कर मन जीत लिया। कार्यक्रम में उन्होंने दो शायरियां भी सुनाई। जख्म भले ही अलग-अलग है लेकिन दर्द बराबर है कोई फर्क नहीं पड़ता तुम सह लो या मैं सह लूं और आंखों की दहलीज पर आकर सपना बोला आंसू से। घर तो आखिर घर होता है तुम रह लो या मैं रह लूं सुन कर सदन में दर्द का एहसास कराया।
खेरवाड़ा से आए कवि भारत कुमार मीणा ने वीर रस और श्रृंगार की कविताएं पढ़ी। डॉ प्रदीप कुमावत ने अंतर्मन पर लिखी कविता का वाचन किया।
कार्यक्रम में शहर के जाने-माने गजल गायक देवेंद्र हिरण एवं मुकेश वैष्णव ने फिल्म बाजार और जगजीत सिंह की गजल ले सुन कर माहौल को खुशनुमा बना दिया इनकी जुगलबंदी से दर्शक काफी देर तक आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में ललित कोठारी ने फिल्म एतबार की गजल सुनाई वही मनीषा बदल और ज्योत्सना जैन ने गीत गाकर रोमांचित किया।
कार्यक्रम के दौरान सिटी प्राइड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने महाराणा प्रताप के जीवन प्रसंग पर लघु गीत सुनकर प्रेरित किया।
कार्यक्रम में में आए सभी अतिथियों का  ऊपरणा नोएडा कर सम्मान किया। समारोह  में कई सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी वर्तमान में कार्यरत सरकारी  अधिकारी कर्मचारी और अधिकारी एडवोकेट गगन सनाढ्य मंजूर हुसैन शेख प्रदीप पानेरी डॉ प्रदीप कुमावत माया कुंभट डॉ सुमन अचलिया निषित चपलोत,अनिल माथुर, मोहन सोनी,कोटा के उत्पल सिंह चौहान
 C P गंधर्व,अमित यादव,पार्षद मुकेश शर्मा ने मधुर गीतों शायरी छंद दोहो से समा बाधि इस अवसर पर सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ज्योत्सना जैन व मनोज आंचलिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्री मोहन सोनी ने बैजू बावरा का गीत सुना कर हाल को तालिया से गूंजने के लिए विवश कर दिया 
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से   शायराना उदयपुर के संस्थापक मनोज गीतांकर ने विस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ये कार्य क्रम निशुल्क ऐश्वर्या कॉलेज rto के पास आयोजित किया जाता है


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like