उदयपुर। उदयपुर मास्टर शेफ, राजस्थान सिंधी संगत और रोटरी क्लब अशोका की ओर से रविवार को मधुश्री बैंक्वेट हॉल, अशोका पैलेस, शोभागपुरा में ‘समर स्पेशल कुकिंग’ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की प्रतियोगिता में शहर की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को 30 मिनट का समय मिला, जिसमें उन्होंने गर्मियों के अनुसार एक यूनिक स्टार्टर डिश तैयार की।
कार्यक्रम की संयोजक भूमि त्रिवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में रचिता इसरानी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि भारती मोटवानी और शोभना भटनागर को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला। प्रिया बजाज तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया जायेगा ।
सभी प्रतिभागियों को उपरना एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डीजी राखी गुप्ता, तारिका धाभाई,संगीता मुंद्रा, पूनीत सक्सेना निधि सक्सेना ,पूनम अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल , भानु प्रताप और कमलेश राजानी की उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।
निर्णायक मंडल में विक्रम माधवानी, विजयलक्ष्मी गलुंडिया, ज्योति राजानी,राकेश बजाज और शुभम ओडवानी मौजूद रहे, जिन्होंने हर डिश को बारीकी से परखा।
पूर्व राज्यमंत्री हरिश राजानी ने बताया कि ऐसे आयोजन लोगों को एकजुट करने और उनके टैलेंट को आगे बढ़ाने का जरिया बनते हैं।
रोटरी क्लब उदयपुर अशोका के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा, यह सिर्फ कुकिंग प्रतियोगिता नहीं थी, बल्कि आत्मविश्वास और रचनात्मकता को मंच देने की एक कोशिश थी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हर व्यक्ति, चाहे वह गृहिणी हो या प्रोफेशनल शेफ, अपने हुनर को आगे लाए।
क्लब अध्यक्ष गिरिश राजानी ने बताया कि समर थीम ने प्रतियोगिता को और दिलचस्प बना दिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं, अदिति स्टोर्स की पूनम पालीवाल ने सभी से अपील की कि वे आगे भी इस तरह के प्लेटफॉर्म पर अपने किचन टैलेंट को दिखाने में पीछे न रहें।