GMCH STORIES

उदयपुर विकास प्राधिकरण ने पारित किया बजट

( Read 3333 Times)

16 Apr 25
Share |
Print This Page
उदयपुर विकास प्राधिकरण ने पारित किया बजट

उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में यूडीए सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, सचिव हेमेंद्र नागर, ओएसडी जितेंद्र ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का अनुमोदन किया गया, जिसमें विकास कार्यों के लिए कुल 669.42 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 931.66 करोड़ रुपये की आय और व्यय का अनुमान है, जिसमें से 316.94 करोड़ रुपये पूर्व स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों और 352.48 करोड़ रुपये नवीन प्रस्तावित कार्यों हेतु स्वीकृत किए गए हैं।

बुनियादी ढांचे और यातायात पर जोर
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने जानकारी दी कि यातायात सुधार और आधारभूत संरचना को लेकर बड़गांव से कविता, सीसारमा से नांदेश्वर, और जड़ाव नर्सरी से एकलिंगपुरा तक सड़क विस्तार और पारस तिराहे पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। अहमदाबाद की ओर से आने पर बलीचा तिराहे पर ग्रेट सेपरेटर के लिए 10 करोड़ और प्रतापनगर से बलीचा के बीच अंडरब्रिज चौड़ीकरण के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

नवीन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान
नवरत्न कॉम्प्लेक्स में सीवरेज नेटवर्क हेतु 7 करोड़, आयड़ ब्रिज के नवीनीकरण हेतु 7.5 करोड़, रेलवे अंडरब्रिजों के लिए 6 करोड़, रामगिरी पहाड़ी के पर्यटन विकास हेतु 2 करोड़ तथा फतहसागर परिधि के सौंदर्यकरण हेतु 3 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

नई कॉलोनियों और सड़कों के लिए बजट
कलड़वास और नोहरा की आवासीय योजनाओं में सड़क, ड्रेनेज, विद्युत एवं पेयजल लाइन के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए। दक्षिण विस्तार योजना सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 20 सड़क निर्माण कार्यों हेतु 63.21 करोड़ तथा 9 ड्रेनेज कार्यों हेतु 23.70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

स्वागत द्वार और चित्रकारी से बढ़ेगा सौंदर्य
शहर के विभिन्न प्रवेश द्वारों – बड़गांव, अम्बेरी, देबारी और बलीचा पर स्वागत द्वार निर्माण हेतु 4 करोड़ और शहर की दीवारों पर स्थानीय चित्रकारी के लिए 1 करोड़ का प्रावधान है।

जल स्रोतों और खेल सुविधाओं पर भी खर्च
फतहसागर की सफाई हेतु 3 करोड़, खेलगांव में सुविधाओं के विस्तार पर 10 करोड़, विद्युतीकरण और सौर संयंत्रों के लिए 8.95 करोड़, कॉलोनी पार्क हेतु 4 करोड़, हरीतिमा संरक्षण हेतु 2 करोड़, पेयजल सुविधा हेतु 10 करोड़, श्मशान विकास हेतु 3 करोड़, ग्रामीण विकास हेतु 20 करोड़ और कचरा संग्रहण के लिए 11 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।

यूडीए की इस बैठक में शहर के समग्र विकास की दिशा में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिससे आगामी वर्षों में नगरीय स्वरूप और जीवनस्तर में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद की जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like