उदयपुर डांस फेस्टिवल के संयोजक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस बार वर्कशॉप में आकाश वैष्णव ने शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित मधुश्री बैंक्विट हॉल में पॉपिंग एनीमेशन नृत्य शैली सिखाई। संयोजिका चंद्रकला चौधरी ने बताया कि इस शैली में धीमी गति , पॉप, कुछ पावर मूव्स और गीत की भावना को डांस के जरिए प्रस्तुत किया जाता है। इस शैली के साथ संगीत को शरीर से जोड़ा गया है। आगामी वर्कशोप में 20 अप्रैल को राजीव बामना अर्बन पंजाबी डांस सिखाएंगे।