GMCH STORIES

उदयपुरडांस फेस्टिवल 27 अप्रैल को, पोस्टर का विमोचन, डांस की कई विधाएं दिखेगी एक मंच पर

( Read 3888 Times)

29 Mar 25
Share |
Print This Page

उदयपुरडांस फेस्टिवल 27 अप्रैल को, पोस्टर का विमोचन, डांस की कई विधाएं दिखेगी एक मंच पर

 

उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के मौके पर कथक आश्रम उदयपुर और बडाला क्लासेस की ओर से तीसरे उदयपुर डांस फेस्टिवल का आयोजन 27 अप्रैल को झीलों की नगरी में आयोजित होने वाला है। यूडीएफ को लेकर अशोका ग्रीन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया

यूडीएफ के संयोजक मुकेश माधवानी ने बताया फेस्टिवल से पहले यहां पर चार वर्कशॉप होगी जिसमें डांस के हुनरबाज अपने हुनर से बच्चों से लेकर बड़ों तक को डांस की अलग-अलग फॉम में पारंगत करवाएंगे। 

फेस्टिवल संयोजिका डॉ. चंद्रकला चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व दो उदयपुर डांस फेस्टिवल के आयोजन किए गए जो काफी सफल रहे।  जिस तरीके से 27 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है, उसी को ध्यान में रखते हुए उदयपुर डांस फेस्टिवल की शुरुआत की गई फेस्टिवल से पहले 30 मार्च 6 अप्रैल 13 अप्रैल और 20 अप्रैल को वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। जिसमें पंजाबी, वेस्टर्न, हिप-हॉप और डांस की कई अलग-अलग विधाओं को उदयपुर के बेस्ट डांस कोरियोग्राफर सिखाएंगे। यह वर्कशॉप सभी के लिए नि:शुल्क रहेगी। इस वर्कशाप के अलावा भी जो लोग फेस्टिवल में भाग लेना चाहते हैं, वह हिस्सा ले सकते हैं। 

 

यूडीएफ के आयोजक बडाला क्लासेस के राहुल बडाला नहीं बताया कि यह फेस्टिवल उदयपुर की डांस प्रतिभाओं को न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी वह फेस्टिवल से जुड़े थे। अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए राहुल बड़ाला ने बताया कि उनकी बेटी नायरा बडाला ने पूर्व में हुए फेस्टिवल में हिस्सा लिया । उसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के डांस कंपटीशन में हिस्सा लेकर विजेता रही।

यूडीएफ के सहयोगी अनुष्का एकेडमी के राजीव सुराणा ने बताया कि फेस्टिवल में जहां क्लासिकल , वेस्टर्न समेत सभी डांस विधाएं मंच पर देखने को मिलेगी साथ ही सबसे आकर्षक यह रहेगा कि यहां 4 साल के बच्चों से लेकर 50 -55 साल के महिला - पुरुष भी हिस्सा लेंगे। 

हर रविवार निःशुल्क वर्कशॉप

 

यूडीएफ से पहले शोभागपुरा 100 फिट रोड स्थित मधुश्री बैंक्विट हॉल में निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।  30 मार्च को विनोद शर्मा लिरिकल डांस, 6 अप्रैल अरविंद सिंह हिप-हॉप डांस, 13 अप्रैल आकाश वैष्णव ,अभिषेक शर्मा पॉप एनिमेशन डांस ओर 20 अप्रैल को राजीव बामना अर्बन पंजाबी डांस वर्कशॉप लेंगें। फेस्टिवल में एंकर नितिन दशोरा अपनी एंकरिंग से आयोजन का संचालन करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजको के हाथों यूडीएफ सीजन 3 के आकर्षक पोस्टर का विमोचन किया गया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like