GMCH STORIES

पर्यटन क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों को किया पुरूस्कृत

( Read 2532 Times)

21 Mar 25
Share |
Print This Page
पर्यटन क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों को किया पुरूस्कृत

उदयपुर। यूसीसीआई उदयपुर एवं पीएसडीसीसीआई की ओर से आज तथास्तु रिसोर्ट में राज्य में पर्यटन क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों को राजस्थान टूरिज्म सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएमएमलि. के प्रबन्ध निदेशक भगवती प्रसाद कलाल, विशिष्ठ अतिथि सलिल भण्डारी,जितेन्द्रसिंह राठौड,यूसीसीआई के सचिव पवन तलेसरा,पीएचडीसीसीआई के महासचिव नवीन सेठ,कन्वीनर मुकेश माधवानी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि देश के विकास के लिये रोजगार में वृद्धि,लेबर के सहयोग से नेशन बिल्डिंग के लिये उद्यमी कार्य करता है। पर्यटकों की आवश्यकताएं एवं जरूरतें बदली है। पर्यटकों की बदलती पसन्द को पर्यटन क्षेत्र से जुडे़ उद्यमियों को भी अपने यहंा बदलाव करना होगा। हमें हमेशा इनोवेटिव करना होगा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारेंगे तो यहंा पर्यटकों की आवक बढ़ेगी।
विशिष्ठ अतिथि सलिल भण्डारी ने कहा कि किसी भी सम्मान कार्यक्रम के लिये जूरी का कार्य बहुत बड़ा कठिन हो जाता है। 120 वर्ष पुराने पीएचडीसीसीआई संगठन की शुरूआत दिल्ली से हुई। आज 29 राज्यों में इसकी शाखायें कार्यरत है। दक्षिण राजस्थान में यूसीसीआई के बिना किसी भी कार्य की कल्पना संभव नहीं है।  
पीएचडीसीसीआई के महासचिव नवीन सेठ ने कहा कि संगठन ने पंजाब,हिमाचल, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ में भी एक्सपो आयोजित किये है। जहंा लगभग साढ़े तीन लाख लोगों ने उनका अवलोकन किया।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए यूसीसीआई के अध्यक्ष एम.एल.लुणावत ने कहा कि शहर के विकास में पर्यटन,होटल उद्योग,खनन क्षेत्र एवं उससे सरकार को मिलनें वालेे राजस्व का बहुत बड़ा योगदान है। पर्यटन विकास से शहर का विकास जुड़ा हुआ है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीएचडीसीसीआई के राज्य प्रमुख आर.क.ेगुप्ता ने बताया कि राजस्थान सम्मान समारोह में विभिन्न केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज सुपर लग्जरी संपत्ति के लिये चाणौद गढ़, सिरेह हॉस्पिटैलिटी, पाली,सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम संपत्ति के लिये डबलट्री बाय हिल्टन, जयपुर आमेर,सर्वश्रेष्ठ मिड-स्केल संपत्ति के लिये होटल मोहित पैलेस, जयपुर,सर्वश्रेष्ठ एमआईसीई संपत्ति के लिये नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी, ग्रामीण पर्यटन संपत्ति के लिये हवेली गोकुल निवास, तलावड़ा,सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर टूरिज्म ऑपरेटर के लिये ब्राह्मणिक ट्रेल्स, जयपुर, सर्वश्रेष्ठ इको-टूरिज्म के लिये रामांश टूर्स एंड ट्रैवल्स,जयपुर,सर्वश्रेष्ठ कैंप प्रॉपर्टी के लिये उत्सव कैंप, सरिस्का, सर्वश्रेष्ठ वेलनेस और योग के लिये आई एम योगा, उदयपुर,सर्वश्रेष्ठ बिजनेस होटल के लिये नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी, सर्वश्रेष्ठ लक्जरी होमस्टे के लिये द हिल हाउस, नाथद्वारा,सर्वश्रेष्ठ बजट होमस्टे के लिये जन्नत द पैराडाइज़ की हसीना चक्कीवाला को, जल संरक्षण सम्मान इको डेरा चांदसेन, मालपुरा, ऊर्जा संरक्षण सम्मान भैरवगढ़ पैलेस, भुवाणा,
डेस्टिनेशन डेवलपर सम्मान ड्यून्स सफारी कैंप, जैसलमेर,जिम्मेदार पर्यटन प्रभावक सम्मान अक्षत चौधरी, हाइव-अक्षत, अजमेर, पर्यटन सर्किट निर्माता सम्मान ड्यून्स सफारी कैंप, जैसलमेर,संस्कृति प्रचारक सम्मान चंबल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कोटा,पर्यटन स्टार्टअप सम्मान श्रीसिद्धपुरम (श्री सिद्ध फोर्ट्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड), कुंभलगढ़,महिला उद्यमिता सम्मान सुश्री सारिका रारा, भीलवाड़ा को भगवती प्रसाद कलाल, सलिल भण्डारी,जितेन्द्र सिंह राठौड़,सहित अन्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like