(mohsina bano)
उदयपुर। नीम फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने अपना जन्मदिन ग्रामीण इलाके में स्कूली बच्चों और आदिवासी परिवारों के साथ मनाया। पिछले वर्ष भी रोशनी ने अपने जन्मदिन को इसी तरह मनाया था और एक बार फिर रोशनी ने अपने जन्मदिन की खुशी को जरूरतमंद बच्चों के साथ बांटकर उसे और बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत पाई के नाला फलां गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ इसे मनाया।
जन्मदिन के साथ ही होली का भी अवसर होने से इसे होली मिलन के रूप में मनाते हुए बच्चो एवं ग्रामीणों के साथ रंग - गुलाल खेलकर प्रसादी भी की गई।
रोशनी ने सभी बच्चों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा और बच्चों को खिलाकर सेलिब्रेट किया। इसके साथ ही करीब 500 लोगों के लिए दाल, बाटी ,चूरमा की प्रसादी भी की गई।
रोशनी ने बताया कि वो ना सिर्फ अपने जन्मदिन को जरूरतमंदों के साथ मानती है बल्कि रोशनी की कोशिश रहती है कि अपने परिवार एवं मित्रों के जन्मदिन भी जरूरतमंदों के साथ मनाये।