उदयपुर। नीम फाउंडेशन उदयपुर की ओर से 14 फरवरी ब्लैक - डे के रूप में मनाते हुए पुलवामा अटैक में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।
नीम फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने बताया कि झाड़ोल के अलसीगढ़ रोड के नाला फलां सरकारी स्कूल में सरकारी स्कूल के बच्चों को शहीदों की गौरव गाथा बताते हुए और पुलवामा अटैक के बारे में जानकारी देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की, उसके साथ ही सभी बच्चों ने यहां पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
रोशनी ने बताया कि 120 स्कूली बच्चों को चप्पल भी वितरित की गई इसके साथ ही सभी बच्चों को नाश्ता करवाया गया। इस मौके पर स्कूल के हर्षा सोनी स्यामी मीणा, रेखा मेघवाल, सुरता पारगी माला भट्ट भी मौजूद रहे।