उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना ने आज राजस्थान महिला परिषद के चेतक सर्कल स्थित कन्या छात्रावास में 100 लीटर कैपेसिटी का वाटर कूलर भेंट किया।
क्लब संरक्षक एवं सचिव भानुप्रताप सिंह ने बताया कि वाटर कूलर को भेंट करने में रोटरी पन्ना के कई सदस्यों का योगदान रहा। जिसमें अध्यक्ष कुणाल भटनागर, सेक्रेटरी भानुप्रताप सिंह, सर्विस प्रोजेक्ट चेयर कुणाल यादव, रोटेरियन अनिल खेतान व पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा रहंे। इस गर्ल्स हॉस्टल में करीब 180 लड़कियां हैं और यह वाटर कूलर वहां स्थापित होने के बाद इन बच्चियों को हमेशा ठंडा पानी पीने के लिए उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर श्रीमती चन्द्रकान्ता त्रिवेदी, रोटरी पन्ना अध्यक्ष कुणाल भटनागर, सेक्रेटरी भानुप्रताप सिंह, रोटेरियन तारिका भानुप्रताप, यशवंत फाउंडेशन की कनिष्का श्रीमाली आदि उपस्थित थेे।