उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने प्रताप नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित किया।
क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि हमनें संकल्प लिया है कि इस वर्ष 101 प्रोजेक्ट करेंगे और उन प्रोजेक्ट्स में दो से तीन हैप्पी स्कूल बनाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। हमने अपने संकल्प को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाया है जिसके तहत प्रताप नगर संस्कृत स्कूल को हैप्पी स्कूल में तब्दील किया है।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि क्लब ने हैप्पी स्कूल बनाने की श्रृंखला में विद्यालय के बच्चों को शुद्ध और ठंडा पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगवाया है। लाइब्रेरी में बुक्स रखने के लिए अलमीरा दी गई है। टीचर्स के लिए फाइल फोल्डर और टेबल चेयर्स लगाये गये हैं। बच्चों के लिए साफ सफाई का ख्याल रखते हुए वॉशरूम, एक बेसिन लगाया गया है। बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म बैग्स,शूज मौजे ,स्टेशनरी , स्कूल ड्रेस प्रदान किए गए। विद्यालय में रंग रोगन विद्यार्थियों के हित और सुसंस्कार के लिए विभिन्न स्लोगंस पेंटिंग्स इत्यादि कार्य करवाया गया है।
विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका वंदना शर्मा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब सदस्यों द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया गया है, जिससे न सिर्फ विद्यालय की आज की पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढियां के लिए भी बहुत सकारात्मक वातावरण रहेगा और आपके द्वारा किए गए कार्य सभी के लिए फायदेमंद रहेंगे।
इस मौके पर बेला जैन ,कविता बडजात्या,पुष्पा कोठारी, कुसुम राठी कमला जैन ,आशा तलेसरा, किरण कोचर, निराली जैन ,वंदना शर्मा ने सहयेाग दिया। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित थी।