GMCH STORIES

इनरव्हील व महिला समाज ने बढ़ाया स्वावलंबन की और एक अहम कदम

( Read 4079 Times)

17 Jul 24
Share |
Print This Page

इनरव्हील व महिला समाज ने बढ़ाया स्वावलंबन की और एक अहम कदम

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर और महिला समाज संस्थान के साझे में महिला स्वावलंबन की और एक कदम बढ़ाया गया। महिला स्वावलंबन हेतु एक कमरे का निर्माण करवाया गया , जिसमें सिलाई प्रशिक्षण लिफाफा बनाना मोमबत्ती निर्माण मेहंदी प्रशिक्षण इत्यादि जैसे कई रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिए जाएंगे। महिलाओं का स्किल डेवलपमेंट कर रोजगार के साधन मुहैया करना कार्यक्रम का उद्देश्य है।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने बताया कि इस शुभ कार्य को हमारी कई सारी इनरव्हील सदस्यों ने मिलकर सहयोग दिया है। माया कुंभट, डॉ स्वीटी छाबड़ा, शारदा तलेसरा, चंद्रकांता मेहता, यशवंत भंसाली, सुंदरी छतवानी, सुशीला भंडारी, रीता महाजन, रीता बाफना, रेखा संखलेचा, का सहयोग रहा।
क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि हम देश से समाज से बहुत कुछ लेते हैं लेकिन वापस क्या लौटाते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है और हमारे द्वारा उठाए गए इस कदम से समाज और देश को प्रगति मिलेगी। माया कुंभट ने बताया कि देने का सुख अकल्पनीय है और जो महिलाओं के उन्नयन के लिए हो तो वो सोने पर सुहागा जैसा होगा।
आईपीपी डॉ .स्वीटी छाबड़ा ने विशिष्ट अतिथि और सहयोगी के रूप में कहा कि हम महिलाओं के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like