GMCH STORIES

इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स आयोजित

( Read 4882 Times)

04 Jul 24
Share |
Print This Page
इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स आयोजित

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा गत सत्र में प्राप्त किये गये 6 विश्व रिकॉर्ड सहित किये गये अन्य सेवा कार्यो के कारण कोटा में आयोजित इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 305 में इनरव्हील क्लब उदयपुर का परचम लहराया।
क्लब अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी ने बताया कि जिस प्रकार निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.स्वीटी छाबड़ा सहित पूरे क्लब द्वारा जो सेवा कार्य किये गये उसनकी चर्चा की पूरी कान्ॅफ्रेन्स में होती रही। इसी कारण वर्ष 2023-24 की इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन निशा खांडपुर  व प्रान्तीय सचिव बीना गुप्ता ने डॉ. स्वीटी छाबड़ा को बेस्ट प्रेसीडेन्ट सहित क्लब को टीच एमपावर गोल, अपलिफ्ट एण्ड एमपावर वूमन,कविता बड़ाजात्या को बेस्ट ट्रेज़रार,एज्यूकेशन आईआईएलएम- 360, अपलिफ्टमेन्ट ऑफ गर्ल्स,एंगेज यूथ इन इनरव्हील,पर्यावरण संरक्षण,6 वर्ल्ड रिकॉर्ड ,मिशल गोल में अकल्पनीय कार्य करने पर,चाइल्ड वेलफेयर,आउस्टेण्डिंग क्लब,प्रान्तीय सम्मेलन की मेजबानी, आउस्टेण्डिंग वर्क इन राइट एण्ड रेस्पोन्सिबिलिटी गोल,इनरव्हील ब्रान्डिंग में योगदान करने पर कुल 15 पुरूस्कारों से नवाजा।
सचिव डॉ. सीमा पंचावत ने बताया कि डॉ. स्वीटी छाबड़ा के साथ ये पुरूस्कार पीडीसी चंद्रप्रभा मोदी, अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी, आईपीपी रश्मि पगारिया, उपाध्यक्ष रेखा जैन, कोषाध्यक्ष बेला जैन, चंद्रकला जैन, दिवाज प्रेसिडेंट नैना जैन, पास्ट प्रेसिडेंट रेखा भाणावत, आशा नवाडिया और आशा श्रीमाली ने ग्रहण किये।
समारोह में वर्ष 2023-24 की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन निशा खांडपुर ने कहा कि इनरव्हील क्लब के 100 वर्षा के इतिहास में एक वर्ष इतने वर्ल्ड रिकॉर्ड किसी ने भी हासिल नहीं किये है। इसके लिये इनरव्हील क्लब जितनी प्रश्ंासा की जायें उतनी कम है। आने वाले 10 वर्षो में इनरव्हील क्लब का यह औरा कायम रहेगा। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने ये नये आयाम स्थापित किये है जो कई वर्षो तक याद किये जाते रहंेगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like