GMCH STORIES

प्रताप जयंती पर नव निर्मित राजपूत भवन में हुआ भव्य आयोजन, हुए कई नवाचार

( Read 1744 Times)

10 Jun 24
Share |
Print This Page

प्रताप जयंती पर नव निर्मित राजपूत भवन में हुआ भव्य आयोजन, हुए कई नवाचार


उदयपुर। उदयपुर में आज राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग की ओर से राजपूत भवन में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई।  इस अवसर पर संस्था की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ सभी ने हाथों में दीपक जलाकर आरती करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक़म के दौरान सभी को हल्दी घाटी के मिट्टी से तिलक किया गया। कार्यकारिणी के पदाधिकारियांे को उपरना ओढा़कर सम्मानित किया किया गया, तो वही इस अवसर पर अध्यक्ष संत भाटी, महासचिव प्रदीप सिंह भाटी द्वारा जो संगठन मंत्री लोकराज सिंह चौहान को संगठन का विस्तार करने के लिए जो जिम्मेदारी दी थी। उसको लेकर चौहान ने यूथ कार्यकारणी का विस्तार करते हुए समाज के लोगो को जोड़कर विस्तार किया।
 
इस दौरान राजपूताना फोर्स 24 गुना 7 कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये संरक्षक के रूप में निरंजन सिंह और हिम्मत सिंह चौहान को कार्यभार सोपा गया।  साथ ही संगठन का विस्तार करने के लिए संतोष सिंह चौहान और कुलदीप सिंह परिहार को संगठन प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारणी में नरेंद्र सिंह चौहान (मीरा नगर) युवा कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, प्रभात सिंह राठौड़ (रामपुर) युवा कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, प्रीतम सिंह चौहान (भोपालवाडी ) युवा महामंत्री , राज प्रताप सिंह चौहान (ेमब. 14 ) युवा कार्यकारणी उपाध्यक्ष धीरज सिंह चौहान( भटियानी चौहटा) युवा कार्यकारणी उपाध्यक्ष , कुशाल सिंह सोलंकीयो की घाटी युवा कार्यकारिणी उपाध्यक्ष उदय सिंह गौड़  युवा कार्यकारिणी (मंत्री) प्रदीप सिंह तंवर (श्रीनाथजी की हवेली ) युवा कार्यकारणी उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । इस मौके पर जय सिंह पवार, सुरेंद्र सिंह खींची  यशपाल सिंह सिसोदिया, करण सिंह, जगन्नाथ सिंह , एडवोकेट विजय सिंह कच्छवाह , रतन सिंह राणावत, द्रुपद सिंह मौजूद रहे ।वही महिला विंग  की अध्यक्ष रेखा चुंडावत के साथ  मनीषा राठौड़ ,रुक्मणी देवी ,सपना देवड़ा ,मोना चौहान और कई समाज के सदस्य मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like