उदयपर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उदयपुर तथा राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के संयुक्त तत्वावधान में तथा होटल एसोसिएशन एवं औद्योगिक संस्थान द्वारा पिछोला झील एवं स्वरूप सागर की सफाई की गई।
क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर ई-बोट रैली भी निकाली गई जिसमें सेंट एंथनी स्कुल के बच्चों ने भाग लिया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय में लोक मित्र संस्थान से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें होटल, औद्योगिक संस्थान द्वारा रक्तदान किया गया एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा के सहयोग से औद्योगिक संस्थानों के कर्मचारी की स्पायरोमीटर से फेफड़ों की जांच की गई। इस अवसर पर तुलसी पौधे, सिड बॉल तथा परिन्ड़े का वितरण किया गया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उदयपुर द्वारा शहर में तीन स्थानों पर नि‘शुल्क रूप से वाहन प्रदूषण जांच भी करवाई गई जो कि सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य, फतहसागर एवं क्षेत्रीय कार्यालय,राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उदयपुर में की गई। देहलीगेट स्थित कार्यालय में यातायात पुलिसकर्मियों की भी जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल द्वारा निःशुल्क रूप से स्पायरोमीटर द्वारा फेफड़ों की जांच की गई।
पुलिस लाइन में आईजी-एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने किया पौधारोपण
सक्सेना ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा, उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, चित्तौडगढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, तथा अन्य पुलिस अधिकारियों एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण आमेटा तथा किशोर कोठारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जो वर्षा ऋतु तक जारी रहेगा।
अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित समोराह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्रीय कार्यालय प्रयोगशाला की अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती पायल पंचोली को सम्मानित किया। श्रीमती पंचोली को यह सम्मान प्रयोगशाला को एनएबीएल प्रमाण पत्र प्राप्त करने में किए गए उत्कर्ष कार्य के लिए दिया गया।