GMCH STORIES

41 फीट स्क्रैप से बनी शिव प्रतिमा, 33 फीट स्क्रैप से बना डायनोसोर व हवामहल का एंट्री गेट आकर्षण के केन्द्र

( Read 1588 Times)

04 May 24
Share |
Print This Page

41 फीट स्क्रैप से बनी शिव प्रतिमा, 33 फीट स्क्रैप से बना डायनोसोर व हवामहल का एंट्री गेट आकर्षण के केन्द्र

उदयपुर। जोधाणा पब्लिसिटी द्वारा फतह स्कूल मैदान में 30 दिवसीय मेट्रोड्रीमलैंड मेला शनिवार से प्रारम्भ हो गया। मेला 2 जून 2024 तक चलेगा। पहले ही दिन कई शहरवासी शाम को मेले में पहुंचे। जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि रविवार को औपचारिक दीप प्रज्वलन होगा। मेले में 41 फीट स्क्रैप से बनी शिव प्रतिमा, 33 फीट स्क्रैप से बना डायनोसोर व हवामहल का एंट्री गेट से मेलार्थी खासे प्रभावित हुए। रविवार को अवकाश दिन होने से मेले में मेलार्थियों की संख्या भरपूर रहेगी इसलिए मेले में विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है।
जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि मेले में हस्तशिल्प उत्पादों के साथ भारत के सभी हिस्सों से हस्तशिल्पी अपने द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लेकरमेले में पहुंचे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों के ख्याति प्राप्त हस्तशिल्प उत्पाद खऱीदने का सुनहरा मौका मिलेगा वह भी बहुत ही किफ़ायती दामों में उपलब्ध होंगे। शॉपिंग के इस महाकुंभ में झूलों की विशाल रेंज सहित मनोरंजन ,शॉपिंग जोन, फूड जोन का भी लुफ्त उठाया जा सकेगा।
मेले में परिवार सहित खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी भरपूर आनंद लेने का मौका मिल रहा है। इधर फूड जोन में अनेक तरह के व्यंजनों का स्वाद भी मेलार्थियों को मिल रहा है।। राजस्थान सहित कई राज्यों के व्यापारी भी अपने यहां के खास उत्पाद मेले में प्रदर्शित करेंगे। मेले में डिस्काउंट के साथ कई आकर्षक स्कीम भी लॉन्च की जाएगी, जिसका फायदा जनता को मिलेगा। फर्नीचर हैंडलूम कपड़े वे ज्वेलरी सहित कई स्टॉल्स लगेगी।
उन्होंने बताया कि फर्नीचर, किचन वेयर ,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,परफ्यूम, क्रोकरी, फैशन, फिटनेस ,कंप्यूटर, शूज, कालीन ,पर्दे, खिलौने, गद्दे, सोफे, चद्दरें ,कारपेट, पानीपत का हैंडलूम,टेराकोटा के डेकोरेटिव आइटम ,साज सज्जा का पूरा सामान, खुर्जा क्राकरी और मेलामेट का क्रोकरी सहित कई स्टाल लगाई गई है साथ ही कपड़े, कॉस्मेटिक ,पर्स, साड़ी, अचार मुरब्बे आदि सामान की भी स्टॉल्स, उपयोगी सामान उचित मूल्य पर उपलब्धहो रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खास डबल डिस्क चांद तारा,पानी की नाव,कोलंबस, ब्रेक डांस सहित कई आसमान छूते झूले, मनोरंजन व आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। साथ ही फूड जोन में साउथ इंडियन, चाइनीस फास्ट फूड ,चार्ट पकौड़ी, नमकीन , चाय कॉफी सहित कई स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी रहेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like