GMCH STORIES

ऑनलाइन क्विज व स्लोगन स्पर्धा के विजेता घोषित

( Read 1171 Times)

04 May 24
Share |
Print This Page
ऑनलाइन क्विज व स्लोगन स्पर्धा के विजेता घोषित

उदयपुर,लोकसभा आम चुनाव-2024 में आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। विजेताओं को जिला कलक्टर के साथ कॉफी पीने का अवसर मिलेगा।
सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी व संयुक्त निदेशक डीओआईटी सुश्री शीतल अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसके तहत 19 से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं ने रूचि दिखाते हुए भागीदारी निभाई थी। शुक्रवार को डीओआईटी सभागार में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ की उपस्थिति में प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। इस दौरान उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा, जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
यह रहे विजेता
सुश्री अग्रवाल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से कुल 4570 लोगों ने भागीदारी निभाई। इनमें से 44 प्रतिभागियों ने क्विज स्पर्धा के शत-प्रतिशत प्रश्नों का सही जवाब दिया था। ऐसे में विजेताओं का चयन लॉटरी से किया गया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री देवासी ने लॉटरी निकाली। इसमें प्रथम तीन विजेता नाथूलाल मीणा पुत्र भेराजी मीणा, जसवंतसिंह राजपूत पुत्र भूरसिंह राजपूत तथा रतनलाल तेली पुत्र रोड़ीलाल तेली रहे। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में 640 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयन समिति ने तीन श्रेष्ठ स्लोगन चुने। इसमें विजेता राकेश कुमार मीणा पुत्र रमेशचंद्र मीणा, मनीष मेनारिया पुत्र नारायणलाल मेनारिया तथा पर्णिका चौबीसा पुत्री जयंत चौबीसा रहे। सुश्री अग्रवाल ने बताया कि विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उन्हें जिला कलक्टर के साथ कॉफी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसकी तिथि पृथक से घोषित की जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like