GMCH STORIES

सुरों की मंडली के साधको ने मनाया फाग उत्सवःमुकेश माधवानी

( Read 2712 Times)

26 Mar 24
Share |
Print This Page

सुरों की मंडली के साधको ने मनाया फाग उत्सवःमुकेश माधवानी

बिखेरे एक से बढ़कर एक होली के गीत
सांस्कृतिक एकता समरसता दिखाने वाला एक ही त्यौहार वह रंगों का त्योहार होली

उदयपुर। सुरों की मंडली की ओर से अशोका पैलेस सिथत मधुश्री बेंक्वेट हॉल में फाग महोतसव का आयोजन किया गया।
के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर करीब 35 संगीत साधकों ने मिलकर होली के गीत प्रस्तुत किये और रंग जमाया नृत्य किया और आनंद से फाग उत्सव मनाया।
माधवानी ने बताया कि प्रारंभ में मनमोहन भटनागर ने सभी का स्वागत किया उसके पश्चात एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीतों की प्रस्तुतियां हर उम्र के संगीत के साधक जो मंडली में विगत 6 महीने से जुड़े हुए हैं उन्होंने अपने प्रस्तुतियां दी।  फाग उत्सव में जिन साधकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी उनमें प्रमुख रूप से सावन शर्मा, सूर्य प्रकाश, अनीता सिंगी, वीनू वैष्णव मनमोहन भटनागर माधव  , कुबेर कुमार, मोहम्मद सिद्दीकी, ईश्वर जैन, कुंदन समोता, नारायण सालवी, निर्मल बाफना, दिनेश लोहार, डॉ रजनीश कुमावत, नियति कंठालिया, चंद्रप्रकाश,  भारत कुमार सेन,लक्ष्मण दास बैरागी, देव सुखवाल, निखिल नगर , चंद्रेश खत्री , दिनेश लोहार आदि शामिल थे।
फाग उत्सव का प्रमुख आकर्षण रंग बरसे भीगे चुनरिया...वाले गीत की सामूहिक प्रस्तुति थी जिसका निर्देशन स्वयं मनमोहन भटनागर ने किया। मंडली का उद्देश्य हर उम्र के हर व्यक्ति को स्टेज प्रदान करना है ताकि वह अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को सामने ला सके और समाज में कुछ योगदान दे सकें। फाग उत्सव कार्यक्रम का संचालन उभरते हुए सूत्रधार लक्ष्य गोस्वामी ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like