GMCH STORIES

समाचार पत्रों, विधायकों , निगम व यूडीए का जताया आभार 

( Read 1626 Times)

29 Jan 24
Share |
Print This Page

समाचार पत्रों, विधायकों , निगम व यूडीए का जताया आभार 

पहाड़ियों  को बचाने की की पहल व फ्लोटिंग फव्वारें लगाने का स्वागत 

 

 

 

 

 

 

उदयपुर ,  28 जनवरी, सज्जनगढ़ की तीस  किलोमीटर की परिधि में आने वाली पहाड़ियों को नो कंस्ट्रक्शन ज़ोन घोषित करने की  पहल  सहित झीलों में फ्लोटिंग फव्वारों  लगाने  का झील प्रेमियों ने स्वागत किया है। 

 रविवार को आयोजित झील संवाद में  इन प्रयासों के लिए उदयपुर के मीडिया, समाचार पत्रों,  विधायक ताराचंद जैन , विधायक   फूल सिंह मीणा , नगर निगम महापौर,   यू डी ए अध्यक्ष  का आभार व्यक्त  किया गया ।

 झील प्रेमियों डॉ अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल, नंद किशोर शर्मा, कुशल रावल, द्रुपद सिंह सहित  उपस्थित वक्ताओं ने   राज्य सरकार से आग्रह किया  कि वो उदयपुर सहित पूरे राज्य की पहाड़ियों को बचाने के लिए ठोस नीति तैयार करे।  नीति तैयार करने में  बिल्डर्स के स्थान पर भू वैज्ञानिकों, जल विज्ञानियों व पर्यावरण विशेषज्ञों की सलाह ले। 

संवाद में विश्वास व्यक्त किया गया कि फ्लोटिंग फव्वारों से झील मे ऑक्सीजन बढ़ेगी।  लेकिन, सही जल गुणवत्ता व संतुलित झील पारिस्थितिकी तंत्र के लिए झीलों के किनारे व भीतर हर प्रकार के  प्रदूषण को  रोकना  जरूरी है।

संवाद से पूर्व स्वच्छता श्रमदान कर झील सतह पर तैरते कचरे व किनारों पर जमा गंदगी को हटाया गया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like