GMCH STORIES

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया लायंस स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्घाटन

( Read 1391 Times)

14 Jan 24
Share |
Print This Page
मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया लायंस स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्घाटन

उदयपुर। जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने आज उदयपुर के बी.एन. कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर मिलाप - 2024 स्पोर्ट्स कार्निवाल का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान क्रिकेट मैच की बॉल पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर ने फेंकी जिसे मंत्री खराड़ी ने बेट पर खेला। इस दौरान मैदान पर सभी टीमो के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर जीत के लिए शुभकामनाएं दी। 

कार्निवाल संयोजक व पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर ने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि देश का युवा जिस ओर मुड़ेगा इतिहास उस दिशा में बनेंगे, खिलाड़ी जीतते हैं, तब भी गले मिलते हैं, हारते हैं तब भी गले मिलते हैं, यही हमारी खेल भावना है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए खेल होते रहने चाहिए। 
समारोह के विशिष्ट अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि लायंस क्लब के विभिन क्लब्स के जिस उम्र के सदस्य खिलाड़ी यहां खेल रहे है, उन्होंने इस बात को पीछे छोड़ दिया कि खेलकूद बच्चो ओर युवा उम्र के लिए ही है। खेल के माध्यम से आपसी भातृत्व भाव बढ़ेगा तो सेवा कार्यो में भी तेजी आएगी। 

समारोह में लायंन वी. के लड़िया ने कहा कि आज दुगनी खुशी है ,लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के फाउंडर मेलविन जोन्स की जयंती है और लोहडी के साथ लायंस प्रीमियम लीग भी। 
प्रान्त 3233-ई 2 के प्रांतपाल लायन संजीव जैन ने कहा कि कार्निवाल के उद्घाटन के साथ ही इंडोर स्टेडियम ओर कुम्भा सभागार में गायन, अंताक्षरी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, तंबोला, कैरम, चेस की प्रतियोगिताएं भी शुरू हो गयी।

स्पोर्ट्स संयोजक लायन राजेश शर्मा ने बताया कि शिवगंज स्ट्राइकर ने जवाई लेपर्ड्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया दूसरी सेमीफाइनल टीम पीवीसी रॉयल स्ट्राइकर परबतसर ने जोधपुर रॉयल्स को हराया और उदयपुर रॉयल्स ने मलवा किंग्स को मात्र पांच ओवर में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एलिमिनेशन मैच में जवाई लेपर्ड्स ने मालवा को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

आज होगा समापन, होगी प्रांतीय केबिनेट बैठक

3 दिवसीय कार्निवाल का समापन रविवार शाम को होगा, उससे पहले बहुप्रान्तीय अध्यक्ष लायन रोशनलाल सेठी के मुख्य आतिथ्य में प्रांतीय केबिनेट बैठक भी होगी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं बी. एन. संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्ब सिंह राठौड़ शिरकत करेंगे और क्रिकेट विजेता, उपविजेता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like