GMCH STORIES

सृजन द स्पार्क संसथा द्वारा लाक कला मण्डल में आयोजित संगीतमयी शाम में

( Read 1654 Times)

06 Jan 24
Share |
Print This Page
सृजन द स्पार्क संसथा द्वारा लाक कला मण्डल में आयोजित संगीतमयी शाम में

उदयपुर। संगीत एवं कला के क्षेत्र में अग्रणी अंतराष्ट्रीय संस्था ‘‘सृजन द स्पार्क’’ के उदयपुर चेप्टर द्वारा 7 जनवरी रविवार को 6.30 बजे लोक कला मंडल में संगीतमयी शाम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बॉलीवुड गायिका प्रतिभासिंह बघेल अपनी मखमली आवाज में संगीतमयी शाम को सजायेगी।  
संस्था के अध्यक्ष दिनेश कटारिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा सिंह बघेल देश और विदेश में कई म्यूजिकल शो में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। 10 वर्ष स्थापित इस संस्था ने इस दौरान देश में 14 व विदेश में 4 चेप्टर खोल कर भारतीय संगीत को देश विदेश में पंहुचा कर संगीत की प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास किया है।  
एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक एवं इंदिरा आई वी एफ के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गजल गायक चंदनदास को इस वर्ष का लाईफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड सहित 6 लोगों को कला प्रेरक अवार्ड प्रदान किये जायंेगे।
कार्यक्रम के संयोजक भूपेन्द्र श्रीमाली के अनुसार इस वर्ष के कला प्रेरक अवार्ड में सृजन वी डी पलूसकर अवार्ड महाभारत सीरीयल के एंकर हरीश भिमानी को प्रदान किया जावेगा तथा आंेकारनाथ ठाकुर अवार्ड फिल्मी एवं टी वी एक्टर राजेश जैश को, नंदलाल बोस अवार्ड वीणा कैसेट के चैयरमैन के सी मालू को प्रदान किया जावेगा।
कमेटी चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया ने बताया कि अमीर खुसरो अवार्ड प्रसिद्ध गजल गायक, कंपोज़र एवं शायर उदयपुर निवासी डॉ. प्रेम भंडारी को, मास्टर मदन अवार्ड ईटरनल हॉस्पीटल जयपुर की चैयरमैन श्रीमती मंजू शर्मा को तथा खेमचंद प्रकाश अवार्ड सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्मार्ट सिटी हॉस्पीटल भोपाल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विनय सक्सेना को प्रदान किया जावेगा।
संस्था के सचिव ब्रजेन्द्र सेठ ने जानकारी दी कि इस वर्ष से बिजनेस क्षेत्र में एक नया अवार्ड और प्रदान किया जायेगा जो सृजन एक्सीलेन्सी अवार्ड फॉर बिजनेस विजनरी अचीवमेन्ट अवार्ड होगा। इस केटेगरी का पहला अवार्ड ज़ी बिजनेस, मुंबई के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को प्रदान किया जायेगा।
एपेक्स सचिव अब्बास अली बंदूकवाला ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश निःशसुलक् लेकिन पास के जरिये होगा। ये पास कनाट प्लेस कार्यालय एवं फतहपुरा स्थित पेट्रोल पंप से प्राप्त किये जा सकेंगे।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्याम एस सिंघवी ने बताया कि सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में देश के टेलेन्ट को आगे लानें का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा संस्था शीघ्र ही अपनी वेबसाईट लॉन्च करेगी जिसके माध्यम से संस्था के हर कार्यक्रम एवं आयोजन की जानकारी मिल सकेगी। संस्था द्वारा करीब 45 हजार वर्गफीट जमीन पर शीघ्र ही गज़ल एकेडमी हेतु निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें देश के ख्यातनाम् कलाकारों द्वारा विद्यार्थियों को संगीत एवं कला की शिक्षा प्रदान की जावेगी। संस्था के कोषाध्यक्ष प्रकाश लोढ़ा ने बताया कि शीघ्र ही ऑडिटोरियम का निर्माण प्रारम्भ किया जा रहा है।
संस्थान उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक आई जी कोटा रेंज  प्रसन्न कुमार खमेसरा सहित कई गणमान्य नागरिेक मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर डॉ.अजय मुर्डिया, पी एस तलेसरा, ओम प्रकाश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like