GMCH STORIES

तीन दिवसीय पैराहन एग्जीबिशन शुरू

( Read 3272 Times)

27 Oct 23
Share |
Print This Page

तीन दिवसीय पैराहन एग्जीबिशन शुरू

उदयपुर। शी सर्किल इंडिया द्वारा 27,28 एवं 29 अक्टूबर को सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन में आयोजित की जा रही पैराहन लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आज श्ुाभारंम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन उदयपुर डिवीजन के डिवीजनल कमिश्नर राजेंद्र भट्ट एवं कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने किया। प्रथम दिन महिलाओं के विभिन्न सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया।
शी सरकल इंडिया की फाउंडर तारिका भानुप्रताप धाभाई ने बताया कि  एग्जीबिशन में 50 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई है। जिनमें ज्वेलरी, हैंडबैग, सूट्स, होम फर्निशिंग्स ,साड़ियां दुपट्टे , राजपूती पोशाक इत्यादि स्टॉल्स शामिल है, इसके अलावा अन्य गतिविधियों में कल शनिवार को मिसेज़ उदयपुर एवं 29 अक्टूबर को रोटरी क्लब पन्ना की तरफ से किड्स अवार्ड्स का आयोजन भी किया जाएगा। इन सभी प्रतियोगिताओं का समय 4 से 6 बजे तक का रहेगा। एग्जिबिशन में रोज तीनों दिन लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कई तरह के इनाम लकी ड्रॉ द्वारा दिए जाएंगे।
तीन दिन तक चलने वाली इस एग्जिबिशन का उद्देश्य है घर और बाहर से विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों को आयाम देते हुए कार्य करने वाली महिलाओं को समाज में पहचान मिले, उनके कार्य को सराहना मिले, उनके द्वारा किए गए कार्य को लोगों के बीच प्रदर्शित किया जाए। प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का योगदान हो, वह ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रोत्साहन मिलंे। इस प्रदर्शनी को लेकर शहर की महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like