GMCH STORIES

वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभी तक 23655 कृषि कनेक्शन जारी

( Read 4957 Times)

13 Sep 23
Share |
Print This Page
वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभी तक 23655 कृषि कनेक्शन जारी

उदयपुर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने किसानों को बिजली कनेक्शन जारी करने में प्रगति करते हुए अभी तक कुल 23655 कनेक्शन जारी कर 11 जिलों के किसानों को लाभान्वित किया है। इस दौरान सर्वाधिक कृषि कनेक्शन भीलवाड़ा में 4329 तथा उदयपुर में 3734 जारी किए गए हैं।
प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रेल माह से अगस्त माह की अवधि के दौरान जारी कृषि कनेक्शन की प्रगति देखे तो निगम के उदयपुर व भीलवाड़ा सर्किल इस कार्य में आगे है। प्रगति सम्बंधी और अधिक जानकारी देते हुए अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान अभी तक अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अजमेर सिटी सर्किल में 627, अजमेर जिला सर्किल में 1527, भीलवाड़ा सर्किल में 4329, नागौर सर्किल में 1625, झुंझुनूं सर्किल में 1848, सीकर सर्किल में 1310, बांसवाड़ा सर्किल में 1050, डूंगरपुर सर्किल में 1420, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 3236, प्रतापगढ़ सर्किल में 1782, राजसमंद सर्किल में 1167 तथा उदयपुर सर्किल में  3734  कृषि कनेक्शन जारी किए हैं।
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि बिजली की बचत ही, बिजली का उत्पादन है और अजमेर डिस्कॉम किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए डिस्कॉम के अधिकारी एवं कर्मचारी प्राथमिकता से किसानों को कनेक्शन जारी कर रहे है। निर्वाण ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बिजली के बिलों का समय पर भुगतान करे, जिससे अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति जारी रखी जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like