GMCH STORIES

लोक अदालत में डिस्कॉम की शानदार उपलब्धि

( Read 1519 Times)

10 Sep 23
Share |
Print This Page
लोक अदालत में डिस्कॉम की शानदार उपलब्धि



डिस्कॉम ने निपटाए 10681 मामले इससे उपभोक्ताओं को करीब 9.03 करोड़ रुपयों की राहत
उदयपुर,  09 सितंबर। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत बड़ी राहत बनकर आई है। 09 सितंबर को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में अजमेर डिस्कॉम ने 8.27 करोड़ रुपयों का राजस्व अर्जन किया है। अजमेर डिस्कॉम ने लोक अदालत के माध्यम से 10681 मामलों का निस्तारण किया है। इनमें 9195 मामले स्थायी विद्युत कनेक्शन विच्छेद के तथा 1486 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर)  से संबंधित थे। इन प्रकरणों से डिस्कॉम को 8.27 करोड़ रुपयों की राजस्व प्राप्ति होगी तथा उपभोक्ताओं को करीब 9.03 करोड़ रुपयों की राहत प्रदान की ग़यी हैं।
         अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन विद्युत प्रकरण वाले उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से राहत पहुंचाने के लिए अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्देश दिए गए थे। 09 सितंबर को आयोजित लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निस्तारित होने से अजमेर डिस्कॉम को करीब 8.27 करोड़ रुपयों की राजस्व की प्राप्ति तथा 10681 उपभोक्ता लाभान्वित हुए है।
          प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि स्थायी कनेक्शन विच्छेद वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 143 उपभोक्ताओं से 8.87 लाख रुपये, अजमेर जिला सर्किल में 172 उपभोक्ताओं से 12.83 लाख रुपये, भीलवाड़ा सर्किल में   225 उपभोक्ताओं से 29.23 लाख, नागौर सर्किल में 668 उपभोक्ताओं से 88.9 लाख, झुंझुनू सर्किल में 1524 उपभोक्ताओं से 1.54 करोड़, सीकर सर्किल में 1267 उपभोक्ताओं से 65.01 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 446 उपभोक्ताओं से 22.85 लाख चित्तौड़गढ़ सर्किल में 1505 उपभोक्ताओं से 1.06 करोड़, डूंगरपुर सर्किल में 436 उपभोक्ताओं से 20.53 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल में 770 उपभोक्ताओं से 36.16 लाख राजसमंद सर्किल में 469 उपभोक्तओं से 45.64 लाख तथा उदयपुर सर्किल में 1570 उपभोक्ताओं से 95.03 लाख रुपयों की अजमेर डिस्कॉम को राजस्व की प्राप्ति होगी।
        इसी तरह बिजली चोरी व दुरुपयोग (वीसीआर) वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 19 उपभोक्ता से 3.6 लाख, अजमेर जिला सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 85 हजार , भीलवाड़ा सर्किल में 278 उपभोक्ताओं से 16.97 लाख, नागौर सर्किल में 196 उपभोक्ताओं से 20.41 लाख, झुंझुनू सर्किल में 472 उपभोक्ताओं से 40.22 लाख, सीकर सर्किल में 403 उपभोक्ताओं से 51.36  लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 18 उपभोक्ताओं से 1.88 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 5 उपभोक्ताओं से 73 हजार  , प्रतापगढ़ सर्किल में 69 उपभोक्ताओं से 3.74 लाख,  उदयपुर सर्किल में 14 उपभोक्ताओं से 1.85  लाख रुपयों की राजस्व की प्राप्ति अजमेर डिस्कॉम को होगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like