GMCH STORIES

७७वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगे प्रकाश से जगमग होगा सिटी पैलेस

( Read 1389 Times)

11 Aug 23
Share |
Print This Page

७७वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगे प्रकाश से जगमग होगा सिटी पैलेस

उदयपुर | महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से ७७वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक १२ अगस्त से १५ अगस्त २०२३ तक सिटी पैलेस, उदयपुर तिरंगे प्रकाश से जगमग रहेगा। कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनाना महल में ’सर्जन आर्ट एण्ड क्राफ्ट बाजार‘ लगाया जायेगा। 
महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि राजस्थान के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित विभिन्न पारम्परिक उपयोगी एवं सजावटी कलात्मक सामग्री को पर्यटकों के लिए प्रदर्शित किया जायेगा। जिसमें उदयपुर के हस्तनिर्मित चमडे की मोजडी, जूते, पर्स, बेल्ट, डायरिया, लकडी के हस्तनिर्मित खिलौने, सजावटी सामग्री एवं राजस्थान के पारम्परिक बंधेज, दुपट्टा, लेहरिया, राजस्थानी लहंगा चुन्नी, पशमीना लंहगा चुन्नी इत्यादि के साथ ही हस्तनिर्मित चुडयां, कडे, पाटले आदि प्रदर्शित किये जायेंगे। जनाना महल के चौमुखा में संगीत में रूचि रखने वाले श्रोता एवं पर्यटकों के लिए सारंगी वादन, जल तरंग व सितार वादन भी प्रस्तुत किया जायेगा।
सादर प्रकाशनार्थ।    


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like