GMCH STORIES

एमडी निर्वाण के निर्देशों पर सरकारी आवास के उपर से हटे बिजली के तार

( Read 1652 Times)

04 Aug 23
Share |
Print This Page

एमडी निर्वाण के निर्देशों पर सरकारी आवास के उपर से हटे बिजली के तार

 अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जन समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए राज्य मुख्यालय से भी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है और इस वजह से उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण भी हो रहा है।  
उदयपुर में एक ऐसी ही कार्यवाही के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण के निर्देशों के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सरकारी आवास के उपर से गुजर रही बिजली लाईन को एक सप्ताह के भीतर ही हटाकर राहत दी गई है। प्रकरणानुसार मोहता पार्क स्थित सूचना केन्द्र के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा के सरकारी आवास पर पिछले कई वर्षों से बिजली की लाईन गुजर रही थी जिससे हादसे का अंदेशा था। इसी प्रकार सरकारी आवास से लगभग टच करती बिजली लाईन के नीचे पीपल के पेड़ की डालियों से भी हादसे की संभावना थी। इस संबंध में एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को पिछले वर्ष भर से लगातार पत्र व दूरभाष के माध्यम से सूचित भी किया जाता रहा था परंतु इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। गत दिनों इस संबंध में संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण को पत्र लिखकर सूचित किया गया। निर्वाण ने तत्काल ही उदयपुर के अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी को सख्त निर्देश दिए और समस्या के तत्काल समाधान को कहा। निर्वाण के निर्देशों पर एवीवीएनएल की टीम ने मौके का दौरा किया और तत्काल ही पेड़ की छंटाई की और एक सप्ताह के भीतर ही बिजली लाईन को हटाकर राहत दी। इधर, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की दिशा में प्रबंध निदेशक निर्वाण की त्वरित कार्यवाही की सूचना केन्द्र अधिकारियों ने तारीफ की है और आभार व्यक्त किया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like