शी सरकल इंडिया के बैनर के तहत पैराहन लाइफस्टाइल एग्जिबिशन आगामी 11, 12 एवं 13 अगस्त को अशोका ग्रीन महाराजा बैंक्वेट, 100 फीट रोड शोभागपुरा में आयोजित की जा रही है। एग्जिबिशन का पोस्टर लॉन्च गुरुवार को शहर के कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल के करकमलों द्वारा कलेक्ट्री में किया गया।
शी सरकल इंडिया की फाउंडर तारिका भानु प्रताप धायभाई ने बताया कि इस एग्जीबिशन का उद्घाटन 11 तारीख को प्रातः11:00 बजे किया जाएगा। इस एग्जीबिशन में लगभग 40 स्टाल लगाई जाएंगी जिनमें ज्वेलरी हैंडबैग सूट्स होम फर्निशिंग्स, साड़ियां, दुपट्टे इत्यादि कई स्टॉल्स शामिल होंगी।
इसी दौरान 11 अगस्त को महिलाओं के लिए सावन फन लहरिया फैशन शो , 12 अगस्त को ओपन हाउज़ी, एवं 13 अगस्त को 5 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए रोटरी क्लब पन्ना की ओर से ड्राइंग कंपटीशन एवं क्रिएशन ग्रुप की तरफ से डांस कंपटीशन का आयोजन भी किया जाएगा। इन सभी प्रतियोगिताओं का समय अपराहन 3:00 से 5:00 का रहेगा। एग्जिबिशन में लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा। इन सभी प्रतियोगिताओं के पारितोषिक 13 अगस्त को वितरित किए जाएंगे।
3 दिन तक चलने वाली इस एग्जिबिशन को लेकर शहर के महिला वर्ग में काफी उत्साह है।