GMCH STORIES

 चिकित्सक समाज के अग्रणी पंक्ति के सेवकः श्रीवास्तव

( Read 1376 Times)

02 Jul 23
Share |
Print This Page
 चिकित्सक समाज के अग्रणी पंक्ति के सेवकः श्रीवास्तव

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर के अध्यक्ष गिरीश मेहता ने अपने नए सत्र का शुभारंभ रोटरी बजाज भवन में डॉक्टर्स डे एवं सी ए डे मनाकर किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी अभिषेक जी श्रीवास्तव थे।
इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि चिकित्सक समाज में सेवक के रूप में अग्रणी पंक्ति के सेवक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक पर आरोप-प्रत्यारोप लगते है,वे कपोल कल्पित होते है। मुसीबत के समय भगवान के रूप में चिकित्सक को याद किया जाता है। हेल्थ एवं वेल्थ के बिना हमारा जीवन अधूरा है। रोटरी क्लब समाज को सेवा करने का आमजन को आईना दिखाता है। रोटेरियन में सेवा, समर्पण का भाव देखने को मिलता है। हर जगह रोटरी रोटरी क्लब सेवा के रूप में अग्रणी भूमिका निभाता है।
श्रीवास्तव ने कहा कि देश में तीन स्थान बहुत पसन्द है। बनारस जहंा मणिकर्णिका घाट,इन्दौर का रंगपंचमी और उदयपुरवासियों का अपनत्व,आपसी समन्वय देखनें को मिला है। यह वो शहर है जो जीना सिखाता है,यह स्वच्छ शहर है लेकिन क्योंकि रेंकिग में पिछड़ जाता है। उदयपुर राजस्थान का कश्मीर है। उन्होंने कहा कि पत्रिका चौबीस घंटे सातों दिन हर समय शहरवासियों के लिये तैयार है। शहर केे लोगों में झीलों,पर्यावरण समस्याओं के प्रति दर्द देखने को मिला। पत्रिका आमजन के लिये पारिवारिक, सामाजिक,शहर की समस्या उठानें के लिये हर समय तैयार है।
संभवतः यह पहला अवसर था जब पहली बार रोटरी क्लब ने नये सत्र के पहले ही दिन क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता द्वारा क्लब में डॉक्टर्स एवं सीए डे का आयोजन किया गया।  
इस अवसर पर डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा कि चिकित्सक हेल्थ व चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट वेल्थ संभालते है।
चिकित्सक व चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट हुए सम्मानित-इस अवसर पर अतिथियों अभिषेक श्रीवास्तव, क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता,सचिव एडवोकेट विवेक व्यास, कार्यक्रम चेयरमैन डॉ. अजय मुर्डिया,कमेटी चेयरमैन डॉ. प्रदीप कुमावत, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, मानिक नाहर, रमेश सिंघवी ने चिकित्सकों डॉ. एस.के.कौशिक, डॉ.गरिमा मेहता, डॉ.डी.सी.शर्मा, डॉ. अतुलाभ वाजपेयी,डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़,डॉ. विपिन माथुर, डॉ.पंकज गुप्ता, डॉ.रमेश पटेल,  डॉ.ए.के.वत्स, डॉ.गौरव जैन, डॉ.सपन जैन, डॉ.मीनल चुघ व डॉ. विशाल भटनागर तथा चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट सीए सुधीर मेहता, सीए राहुल बड़ाला, सीए रोमिल जैन, सीए अरूण सरूपरिया, सीए अभिषेक संचेती, सीए प्रतीक हिंगड़, व सीए अजय सरिया को उपरना ओढ़़ाकर, श्रीफल एवं प्रश्ािस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. प्रदीप कुमावत ने अभिषेक श्रीवास्तव का परिचय दिया। वोकेशनल डायरेक्टर पी.एस.तलेसरा भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया। अंत में आभार सचिव विवेक व्यास ने ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like