GMCH STORIES

चयनित परिवारों को  खाद्य सामग्री वितरण

( Read 1888 Times)

01 Jun 23
Share |
Print This Page

चयनित परिवारों को  खाद्य सामग्री वितरण

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर और सहार चेरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मै 50 चयनित परिवार को सोसायटी कार्यालय में द्वितीय बार राशन वितरण किया गया।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि बाद कुरान पाक को तिलावत मौलाना आस मोहमद से कार्यक्रम की शुरुआत की। खाद्य सामग्री में नमक,आटा,तेल, चावल,शक्कर, चाय पत्ती दो तरह को दाल, मिर्च,धनिया, हल्दी, गरम मसाला, घी, सवइन्या, पोहा,के किट्स बना कर दिए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुर के महा रक्तदाता रविंद्रपाल सिंह कप्पू, विशिष्ट अतिथि डॉ.इकबाल सागर और सम्मानित अतिथि समाज सेविका शमीम, मोहतरमा जेतुन बाई सभी को उपरना पहनाकर सम्मानित किया।
वितरण समारोह के दौरान सभी जयरतमंदों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डॉ. अगवानी ने बताया कि 25 जून को तृतीय बार राशन सामग्री वितरण किया जाएगा, साथ ही खाद्य सामग्री के नए फॉर्म भरे जा रहे है।
उन्होंने बताया कि आगामी 19 जून को प्रस्तावित सामूहिक विवाह सममेलन अब नवंबर माह में में आयोजित किया जाएगा, उसके  रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। इस अवसर पर हाजी सलीम अगवानी,शानू खान, अमरीन बानो को मेमिंटो देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद शाहिद मैकेनिक,शानू खान,कार्तिक,मोइज अली मौजूद थे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like