GMCH STORIES

समाज उत्सव मैं संस्कृत भारती की विशेष झांकी जिसमें दी गई भारतीय संस्कृति की पहचान

( Read 2586 Times)

24 Mar 23
Share |
Print This Page

समाज उत्सव मैं संस्कृत भारती की विशेष झांकी जिसमें दी गई भारतीय संस्कृति की पहचान

संस्कृत भारती की विशेष झांकी में आम जन व संस्कृतभारती  के कार्यकर्ताओं ने मिलकर 111000 आहुति देकर हवन किया।
4 वर्ष की पहल आमेटा ने गायत्री मंत्र का उच्चारण कर सभी से आहुति दिलवाई।

नव वर्ष समाज उत्सव समिति द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा एवं धर्म सभा के अंतर्गत संस्कृतभारती द्वारा विशेष झांकी का आयोजन किया जिसमें पूरे शहर में चलायमान वाहन पर 1लाख11 हजार आहुतियों के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम की तर्ज पर सर्व समाज आमजन की प्रगति उन्नति व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए हवन का आयोजन किया गया जिसमें सेवसमज के आमजन ने आहुति देकर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से उत्साह से शोभायात्रा में हिस्सा लेकर भारतीय संस्कृति की परिचायक यज्ञ हवन कर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार किया व संस्कृत भारती द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों का परिचय पत्रक वितरित कर संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में सभी के महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया तथा भाषा को व्यावहारिक आम बोलचाल की भाषा बनाने का आग्रह किया।
 इस अवसर पर संस्कृति की ओर से मुख्य रूप से डॉ भूपेंद्र शर्मा, सपना भाटी, कपिल गर्ग, सुदर्शन शर्मा द्वारा यज्ञ हवन का आयोजन किया गया साथ ही संस्कृतभारती से नरेंद्र शर्मा दुष्यंत नागदा डॉ हिमांशु भट्ट रेखा सिसोदिया मीनाक्षी आमेटा, मंगल कुमार जैन, निशा यादव, अनुषा कुमावत दिव्यम आमेटा पहल आमेटा, गौराक्ष शर्मा, डॉ यज्ञ आमेटा आदि उपस्थित रहे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like