GMCH STORIES

नीम फाउंडेशन ने मनाया 8वीं के बच्चो का विदाई समारोह, रंग गुलाल लगा कर दी विदाई

( Read 3289 Times)

19 Mar 23
Share |
Print This Page
नीम फाउंडेशन ने मनाया 8वीं के बच्चो का विदाई समारोह, रंग गुलाल लगा कर दी विदाई

उदयपुर। नीम फाउंडेशन उदयपुर की और से अलसीगढ़ के उपलावास पाई नाला फला स्कूल के आठवीं कक्षा के बच्चो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट की ओर से सभी बच्चो को सामान्य ज्ञान की पुस्तकें ओर कलम भेंट की गई, उन्हें मुंह मीठा करवाकर श्रीफल दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही बच्चो के साथ जमकर होली भी खेली और होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया। 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई रोशनी ने कहा कि वो खुद एक आदिवासी इलाके डूंगरपुर की रहने वाली है और आज शिक्षा के बूते वो इतना सफल हो पाई है कि गांव के बच्चो के लिए अपने फाउंडेशन के जरिये समय समय पर कुछ न कुछ मदद वो करती रहती है। ऐसे में बच्चों को यह समझना होगा कि शिक्षा की डोर के सहारे ही वो जीवन मे आगे बढ़ सकते है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण पानेरी, अध्यापक भंवर लाल पालीवाल, माया शर्मा, हर्षा सोनी, सुरेखा सालवी, सुरता पारगी व अन्य अध्यापकों ने रोशनी बारोट व फाउंडेशन सदस्य इंद्र धाकड़ को उपरणा ओढ़ा कर एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।, वही रोशनी द्वारा स्कूल स्टाफ को महाराणा प्रताप की मूर्ति भेंट की गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like