GMCH STORIES

स्टेटिक ने नेक्सस मॉल्स के सहयोग से उदयपुर में फास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया

( Read 3541 Times)

18 Jan 23
Share |
Print This Page
स्टेटिक ने नेक्सस मॉल्स के सहयोग से उदयपुर में फास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया

Udaipur .1भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क स्टेटिक पूरे देश में अपने चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रहा है। इसी दिशा में स्टेटिक ने राजस्थान में भी प्रवेश किया है। दरअसल स्टेटिक ने उदयपुर स्थित नेक्सस मॉल के साथ साझेदारी करके सेलिब्रेशन मॉल में एक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है। इस स्टेशन के स्थापित होने से उदयपुर शहर और इसके आसपास के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल वाहनों के चलन में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। यहाँ पर स्थापित किया गया चार्जिंग स्टेशन 60 किलोवाट के दो तेज इलेक्ट्रिक व्हीकल डीसी चार्जर से लैस है। इससे भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज किया जा सकता है। इस तरह के चार्जिंग स्टेशन से वाहनों को लगभग 40 मिनट में ही 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

br />

पिछले कुछ महीनों में चंडीगढ़ और अमृतसर में इसी तरह के चार्जिंग स्टेशन स्टेटिक ने नेक्सस मॉल के सहयोग स्थापित किये हैं। नेक्सस मॉल के साथ स्टेटिक का यह तीसरा चार्जिंग स्टेशन है। खास बात यह है कि कंपनी ने इन सभी प्रोजेक्ट के लिए नेक्सस मॉल्स के साथ हाथ मिलाया है। गौरतलब है कि नेक्सस मॉल के साथ मिलकर स्टेटिक आने वाले में देश के 13 शहरों में 17 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग हब बनायेगा। जिन शहरों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है वे शहर चेन्नई, मुंबई, बैंगलोर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, अमृतसर, नवी मुंबई, पुणे, उदयपुर, मैंगलोर, चंडीगढ़, मैसूर और इंदौर हैं। इन शहरों में नए चार्जिंग हब नेक्सस मॉल के पार्किंग प्लेस में स्थापित किए जाएंगे। इन चार्जिंग स्टेशन के स्थापित होने से आने वाले समय इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने में आसानी होगी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा भी मिलेगा।

स्टेटिक के सीईओ और को-फाउंडर अक्षित बंसल ने कहा, "इस चार्जिंग स्टेशन की स्थापना से हम न केवल ज्यादा से ज्यादा लोगों को शहर में नियमित रूप से सफर करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि उनकी चार्जिंग सम्बन्धी चिंताओं को कम करेंगे। इसके अलावा शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण और इसके हानिकारक प्रभावों से निपटने के लिए भी समाधान प्रदान करेंगे।"

बंसल ने आगे बताया, "हाल के दिनों में सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से उदयपुर को तेजी से एक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह सभी जानते हैं कि ग्रीन मोबिलिटी एक स्मार्ट सिटी के लिए काफी फायदेमंद है। हम इस ईवी चार्जिंग स्टेशन के स्थापित होने से इस दिशा में योगदान देना चाहते हैं। इस प्रयास में भागीदार के रूप में नेक्सस मॉल को पाकर हम वास्तव में बहुत खुश हैं।"

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल के सेंटर डॉयरेक्टर शेफाली बजाज ने कहा, "नेक्सस मॉल में हम अपने ग्राहकों को जो अनुभव प्रदान हैं उस पर हमें किए जाने वाले अद्वितीय अनुभव पर गर्व करते हैं। इसलिए हमें स्टैटिक के साथ साझेदारी करके खुशी है क्योंकि इस तरह की साझेदारी और हरित यातायात यानी इलेक्ट्रिक वाहन से आवाझी का आईडिया हमारे दिल के बहुत करीब हैं। शहर में ईंधन की खपत और कार्बन फुटप्रिंट को कम करके एक स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने की दिशा में काम करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस ईवी चार्जिंग स्टेशन और अन्य जो अभी आगे और शहरों में स्थापित होंगे आदि से नेक्सस मॉल स्टेटिक के साथ ज्यादा टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए उत्सुकता से काम कर रहा है। हमारी अन्य ईएसजी पहलों के बाद हम इसे सबसे रणनीतिक पहल मानते हैं। इन चार्जिंग स्टेशनों के रोलआउट से नेक्सस मॉल न केवल एक अच्छी लाइफस्टाइल का अनुभव प्रदान करने वाला डेस्टिनेशन बन जाएगा, बल्कि ग्राहकों को अपने वाहनों के लिए चार्जिंग सर्विसेस की पेशकश करके इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को भी प्रोत्साहित करेगा


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like