GMCH STORIES

पिच्छीका परिवर्तन समारोह में उमड़े श्रावक

( Read 1672 Times)

01 Nov 22
Share |
Print This Page

पिच्छीका परिवर्तन समारोह में उमड़े श्रावक

उदयपुर। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सवीना में आयोजित किये जा रहे चातुर्मास पावन वर्षा योग 2022 मे उपाध्याय 108 मुनि दया ऋषि गुरुदेव एवं मुनि 108 शैलनंदी गुरुदेव के सानिध्य में कलश निष्ठापन, पिच्छिका परिवर्तन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन अंब्रोसिया वाटिका सवीना में किया गया।
संस्थान के सचिव कमलेश लखावला ने बताया कि जैन मंदिर में सुबह पंचामृत अभिषेक शांतिधारा के बाद चातुर्मास मे जो कलश के लाभार्थी थे उनके यंहा दोनों गुरुदेव के सानिध्य मे भव्य शोभायात्रा द्वारा गुरुदेव ने बोली दाता के घरों पर कलश की स्थापना की गई व दोपहर में पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष नरेन्द्र मुण्डलिया ने बताया कि पिच्छिका की बोली लोकेश मुंडलिया व जयंतीलाल वेलावत परिवार ने ली एवं पाद प्रक्षालन की बोली पद्मावती महिला मंडल व शास्त्र भेंट की बोली श्रीपद्मावती युवा संस्थान, सवीना तथा आरती की बोली सोहनलाल सडावत जवार माईन्स ने ली।  
चातुर्मास के दौरान तन मन धन से सहयोग करने वाले शांतिलाल,सुुशीला देवी वेलावत, विजयलाल, बसंती देवी वेलावत, लोकेश-मंजू देवी मुण्डलिया, जयंतीलाल-निर्मला देवी वेलावत को शॅाल पगड़ी व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। पहली बार सवीना मे पावन वर्षा योग 2022 चार्तुमास का आयोजन ऐतिहासिक व सफलता पूर्वक होने पर व सभी के सहयोग का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
चार्तुमास के दौरान कर्मठ कार्यकर्ता महिलाएं खुमानी देवी वेलावत, सुशीला देवी वेलावत, मंजू देवी वागडिया, शांति सिंघवी, अंजू चित्तोड़ा, मीना देवी जैन, मीना देवी चित्तोड़ा, हेमलता मुण्डलिया, मोहनी बाई वेलावत, कुसुम लखावला, सुमन शर्मा, स्वीटी जैन, राखी जैन व अन्य महिलाआंे का सम्मान किया गया।
राजकुमार वेलावत ने बताया कि चार्तुमास के दौरान णमोकार महामन्त्र के अधिक जाप करने वाले मांगीलाल जी वेलावत 12.5 लाख जाप कर प्रथम स्थान पर रहे द्रितीय स्थान राजमल जी बोहरा, तृतीय स्थान संगीता देवी जैन व चतुर्थ स्थान नाथी बाई रहने पर सम्मान किया गया।
चातुर्मास कमेटी के व सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने आए हुए अतिथियों स्वागत एवं आभार प्रकट किया। सवीना समाज के सचिव जीतमल सिंघवी, चातुर्मास सफलता के लिए सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
मनीष वेलावत ने बताया कि कार्यक्रम में सेठ मांगीलाल लखावला, सेठ शांतिलाल,विमल गदावत, नाथूलाल खलूड़िया, भंवरलाल मुंडलिया, डॉ.उदयचंद जी जैन, रोशनलाल गदावत व अन्य महानुभाव मौजूद रहे।  
चातुर्मास कमेटी के महामंत्री रमेश सिंघवी ने भव्य चातुर्मास के ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया एवं सकल जैन समाज का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
पद्मावती महिला मण्डल ने कर्मठ कार्यकर्ता महामंत्री रमेश सिंघवी अध्यक्ष नरेन्द्र मुण्डलिया सचिव कमलेश लखावला राजकुमार वेलावत, रमेश जोलावत, हजारी वेलावत, रोशन चित्तोडा, अनिल मुण्डलिया,  मनीष वेलावत, दीपक देवड़ा, दिलीप मुण्डलिया, राकेश दोषी, कांतिलाल चावण्डिया, मोतीलाल जी चित्तौड़ा, राजमल बोहरा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश देवड़ा ने किया। यह जानकारी संस्थान के परम संरक्षक रोशन वेलावत व सलाहकार बसंत लखावला ने दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like