GMCH STORIES

सलूंबर हादसे में मृतकों के परिवारों को पाँच-पाँच लाख की आर्थिक सहायता दी

( Read 3087 Times)

14 Aug 22
Share |
Print This Page
सलूंबर हादसे में मृतकों के परिवारों को पाँच-पाँच लाख की आर्थिक सहायता दी

उदयपुर  विश्व आदिवासी दिवस पर जुलूस के दौरान सलूंबर कस्बे के पास अदकालिया तिराहे पर विद्युत लाइन में फॉल्ट के कारण पेड़ पर प्रवाहित करंट लगने से दो युवकों की मृत्यु के मामले में आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा पाँच-पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। घटना में पवन उर्फ पप्पू निवासी डायला एवं भीमराज निवासी भैसों का नामला की उपचार के दौरान उदयपुर में मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा उदयपुर प्रवास के दौरान मृतकों के आश्रितों को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के आर मीणा की त्वरित कार्यवाही से अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
तूफान के दौरान हुई विद्युत दुर्घटना में भी पाँच लाख की सहायता जारी
इसके साथ ही पूर्व में आंधी तूफान में विद्युत दुर्घटना में मृतक भैरा पटेल निवासी गिंगला के आश्रितों को भी पांच लाख की राशि स्वीकृत की गई। राशि के चेक पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक के आश्रितों को प्रदान कर संवेदना प्रकट कर परिजनों को सांत्वना दी गई। मौके पर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पाटीदार, तहसीलदार राम प्रसाद खटीक, अधिशासी अभियंता विनोद मीणा, सहायक अभियंता विजय कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह राठौड़, परमानंद मेहता, वीरेंद्र पटेल, लक्ष्मीनारायण पांड्या एवं शिव लाल डामोर सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like